shabd-logo

भुलाये बैठे है

17 मार्च 2018

82 बार देखा गया 82

वह हमसे न जाने क्यों रूठ बैठे है

मुझे पता है की वह हमको भुलाये बैठे है


गुजारी साथ हमने जो कुछ लम्हे

उन लम्हो को भी भुलाये बैठे है


मुझे लगा की आएंगे लौट कर के वह

हमारे घर का वह रास्ता भुलाये बैठे है


वह देखते थे जो दिन रात मुझको सपनो मे

उन सपनो को भी कैसे भुलाये बैठे है


Rj Ali Hashmi

1

क्या तस्वीरे भी बोलती है

28 जनवरी 2018
0
0
0

सच मे तस्वीरें बोलती हैचीखती है,चिल्लाती है बुलाती हैक्या आपने कभी सुना नहीअफ़सोस कुछ तस्वीरें बेरंग सी भी होती हैकुछ तस्वीरे भूखी भी होती हैकुछ रोटी की तलाश करती हैमेरे पास कई ऐसी तस्वीरें हैलेकिन ज़िन्दा नहीं, बेजानमैं डरता हूँ लोगो को दिखाने से वो हर बार सच का आईना देखा देती हैसच में तस्वीरे बोलती

2

माँ

28 जनवरी 2018
0
3
1

माँ रोइ होगीबहन चिल्लाई होगी भाई बिलखता होगातुम्हे तो बस हिन्दू और मुसलमान देखता हैये राजनीति का चश्मा उतार कर देखो जालिमोचन्दन था हिन्दू अकरम था मुस्लिमदोनो के जिस्म में खून तो लाल देखता हैखून बहा जो काशगंज वह लाल ही होगाक्यों नही सोचा तुमने वह किसी माँ का लाल होगाAli Hashmi

3

मेरी_उदासी_ही_मेरी_कहानी

29 जनवरी 2018
0
5
7

#मेरी_उदासी_ही_मेरी_ कहानी मैं जल्दी किसी बात पर नहीं रोता, लेकिन जब उदासी मुझे आ घेरती है तो मैं ज़रूर रोता हूँ। रोने से मैं खुद को हलका महसूस करता हूँ। फिर मैं सही तरह से सोच पाता हूँ और मुझे अपना भविष्य अँधेरा नहीं बल्कि सुनहरा लगने लगता है।”जब मैं अपने बारे में कु

4

हा मैं ही वह गरीब इंसान हू

31 जनवरी 2018
0
0
0

हा मैं ही वह गरीब इंसान हूंन मैं हिन्दू हू न ही मुस्लिम हूंहा मैं ही वह गरीब इंसान हूंतभी तो हर कदम को फूक फूक कर रखता हूँअगर मैं सोच रहा हूं अपने समाज के लिए तो इसमें गलत क्या है ??अगर मैं लोगो को एजुकेशन पे जागरूक कर रहा हूं तो इसमे गलत क्या है ??अगर मैं लोगो के अधि

5

क्यों नही दिखते

31 जनवरी 2018
0
1
1

फिजा में उड़ रहे जहरीले जुगुनू क्यों नही देखते किसी भी हादसे के सारे पहलू क्यों नही देखतेये जो माहौल बना रखा है पूरे भारत का बताओ हर सख्स के आँसू तुम्हे क्यों नही देखते खड़ी कर रहे हो जो नफरत की दीवार शाहब जलते हुए घर बार तुम्हे क्यों नही देखतेअली हाशमी

6

जन्म दिन मेरे यार की

1 फरवरी 2018
0
3
2

अपने सबसे अजीज मित्र के जन्म- दिन पर क्या शुभकामना दू --यहीं सोच रहा हूँ ...दिल में अरमान हैं की तुम उगते हुए सूरज की तरह रोशन रहो ...तुम बुलंदी की सीढियाँ यु ही चढ़ते रहो ..कभी भी तुम्हारे कदमो में राहो के रोड़े न आए ---हमेशा फूल की तरह खिले रहो ...और यह दिन हम दोस्तों के साथ हमेशा मनाते रहो ...ख

7

दोस्ती या सौदा

2 फरवरी 2018
0
1
1

थोड़ा समय लगेगा पर पढे ज़रूर#दोस्ती/या #सौदा मैं समझता हूं कि किसी भी चीज से गहराई से जुड़ने की क्षमता मुझमे रही है। – चाहे वो पेड़ हो या स्थान, जमीन हो या चट्टान या फिर इंसान – जिससे भी जुड़ा गहराई से जुड़ा। मेरी ये योग्यता कई मायनों में वह कुंजी रही है जिसने जीवन और प्रकृति के नये पहलुओं को मेरे साम

8

आज का मुसलमान

3 फरवरी 2018
0
3
3

मैं 20 साल का युवा मुसलमान हूँ सुबह 6 बजे सोकर उठता हूँ, हाथ मुंह धोकर दूध कम पानी ज्यादा की चाय फेन या पापे के साथ पीता हूँ, फिर अपने काम के कपड़े पहनकर कल की कमाई के बचे हुए 20-30 रूपये दोपहर के खाने के लिए बटुए में रखकर टूटा फूटा स्कूटर या बाइक लेकर काम पर निकल जाता हूँ जब दुसरे समुदाय के लौंडे क

9

बाट सको तो खुशियां बाटो

4 फरवरी 2018
0
6
6

आज के दौर में समाज में जो घट रहा है उस से कोई भी अनजान नहीं है। जिसे देख ओ अपने फायदे के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। और इन में सबसे आगे हैं राजनीतिज्ञ और वो लोग जो धर्म के नाम पर लोगों को भड़काते हैं। इन्हीं कारणों से समाज में अराजकता और अशांति फैली हुयी है। इन्स्सनों को बाँट दिया गया है कभ

10

कमजोर न समझो बेटियों को

7 फरवरी 2018
0
0
0

आखिर हमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के इस अभियान की जरूरत क्यों पड़ी जाहिर है की हम सब बेटीयो को कमज़ोर समझ रहे है तो ये हमारी भूल है आज हर कोई बेटी नही चाहता पता है क्यों क्योंकि वह यह सोचता है कि कही उनकी बेटी का रेप न हो जाये उसकी हत्या कर दिया जाए क्योंकि हम तो पहले से ही बेटी को कमज़ोर समझ रहे है अन

11

कोरा कागज

7 फरवरी 2018
0
0
0

“न तो सबसे तेज़ दौड़नेवाला दौड़ में हमेशा जीतता है, न वीर योद्धा लड़ाई में हमेशा जीतता है, न बुद्धिमान के पास हमेशा खाने को होता है, न अक्लमंद के पास हमेशा दौलत होती है और न ही ज्ञानी हमेशा कामयाब होता है। क्योंकि मुसीबत की घड़ी किसी पर भी आ सकती है और हादसा किसी के साथ भी हो सकता है।”आपने अपने अतीत

12

सीखना छोड़ दू

7 फरवरी 2018
0
0
0

क्या टूटने के डर से मेरे ख्वाबो को तोड़ दूं,बीच राह में सभी ख्वाहिशों को छोड़ दूं,माना के राहों में आती हैं मुश्किलेगिरने के दर से चलना ही छोड़ दूं,वादा किया है मंजिलों से मैं आऊंगा जरूरकैसे मैं भला उस वादे को तोड़ दूं,शिकस्त भी बहुत कुछ सीखा जाती हैअब कहो क्या मैं सीखना छोड़ दूं

13

कब तक

8 फरवरी 2018
0
0
1

क्युं नहीं कोई और आगे आता ? :- कल जब हम शहीद "राबिया" के घर गये तो हज़ारों की मौजूद भीड़ के बावजूद एक अजब सी खामोशी और सन्नाटा था , सबके चेहरे पर आए खौफ बता रहे थे कि उनके दिलों में क्या है ?बाईं तरफ चार कदम दूर "राबिया" अपनी अस्मत बचा कर थक हार कर कब्र में आराम फरमा रहीं थीं। और घर के दाहिनी तरफ थो

14

प्यार कोई सौदा नही है

8 फरवरी 2018
0
1
0

मैं आपको एक बात बता दूँ: जिस मनुष्य के पास प्यार है उसकी प्यार की मांग मिट जाती है। और यह भी मैं आपको कहूं: जिसकी प्यार की मांग मिट जाती है वही केवल प्यार को दे सकता है। जो खुद मांग रहा है वह दे नहीं सकता है।इस जगत में केवल वे लोग प्यार दे सकते हैं जिन्हें आपके प्यार की कोई अपेक्षा नहीं है—केवल वे

15

सुनो यूथ की आवाज

9 फरवरी 2018
0
2
2

आज जब मैं ऑफिस जा रहा था एक मासूम बच्चों को रोते हुए देख मुझे रहा नही गया और मैं उसके पास गया और पूछा तो वह बोल नही पा रहा था भूख लगी है उसके चेहरे को भाप गया कि उसे भूख लगी है जो मुझसे हो पाया मैंने किया दिल को बड़ा सुकून मिला आप भी करे सुकून का एहसास होगा सोचा क्यों न अपने अल्फाज़ो में बयां किया जा

16

#चरागे इश्क तो मै भी जलाए बैठा हूँ#

10 फरवरी 2018
0
2
1

सोचा क्यों न कुछ इश्क पे लिखा जाए अपने कलम को बेदार फिर किया जाए हो गया हूँ मैं भी मरीजे इश्क का सोचा क्यों न फिर आपको किया जाएतुम्हारे आस में ही मैं दिल लगाए बैठा हूँचले भी आओ यही आस लगाए बैठा हूँतुम्हारा प्यार मुझे भीख में ही मिल जायेमैं अपने हाथो को ही कासा बनाये बैठा हूँतुम्हारे दिल में ही रौशन

17

आने लगे

11 फरवरी 2018
0
0
0

जब ख्वाबो में तुम रोज आने लगेमेरी कलम शायरी गुनगुनाने लगेमैंने फूलो से क्या दोस्ती कर लीलोग काटो से दामन बचाने लगेभूल जाओगे खुदको ये दवा है मेराहम अगर आपको याद आने लगेऐसा लगता है सबको ये शक हो गयातेरी तस्वीर जब हम छुपाने लगेAli Hashmi

18

क्यों भूल गए

12 फरवरी 2018
0
1
0

आज दिलीप सरोज है कल हम होंगेहक़ में उठाओ उसके आवाज़ जालिमो को दे दो जबाबमर गई फिर इंसानियत इलाहाबाद के सीने मेंगुजर रही ज़िन्दगी,यूं दुनियां लगी है रोने धोने मेंतू भी तो किसी का लाल होगा ,ऐसे तू नदान न बनसिसक रही हैं माँ,बैठकर किसी अंधरे कोने मेंफुर्सत हो तो पूंछना,क्या दर्द है किसी को खोने मेंतू भी कि

19

कोई पढ न ले

14 फरवरी 2018
0
0
1

एक लम्बे अंतराल के बाद तुम अचानक मेरे सामने आ गई चेहरे पर शून्य भाव लिए भीतर चल रहे सैलाब से लड रहा थाएक नज़र उठाकरमैंने तुम्हें देखा भी नही जानता था अगर देख लेतातो खुद को संभाल नही पातामैं बूत बन कर हंसता रहाताकि कोई पढ़ न ले मुझेमेरे दर्द को और तुम्हारी मजबूरी को #गुडनाइटपोस्ट

20

परिस्थितियों से लड़ना सीखो

15 फरवरी 2018
0
0
0

*परिस्थितियों से लड़ना सीखो*इस बात में दो राय नहीं कि विपरीत परिस्तिथियों और कठिनाईयों के दौर में भी इंसान बहुत कुछ सीखता है। यही समय संघर्ष करने,और जीवन के असली अर्थ को समझने की प्रेरणा देता है।अगर मैं अपनी बात करूँ तो मेरे जीवन में अंधकार-भरे दिन कई सारे रहे हैं।मैं ये कह सकता हूँ कि अन्धकार मेरा स

21

आखिर क्यों????

19 फरवरी 2018
0
1
2

ग़रीब जिनके पास खाने के लिए पैसे नहीं है, वो 1 लाख 13 हज़ार 550 अरब रुपिया के आय वाले देश मे बिना खाये सो जाता है, और भूख से भात भात कहते हुए मर जाता है, उसी देश मे सरकार का करीबी कारोबारी हज़ारों करोड़ रुपया ले कर देश छोड़ कर आराम से भाग जाता है।सोंच कर देखिये, आख़िर ये कैसी व्यवस्था है, जहाँ हम आप को लो

22

सुनो यूथ की आवाज़

21 फरवरी 2018
0
1
1

सोचोआज जब मैं ऑफिस पहुँचा जैसे ही चाय की कप मेरे टेबल पे आया उसी बीच मेरा एक फोन आया और मैं ऑफिस के बाहर आ गया तभी एक मासूम बच्ची उम्र लगभग 5 साल बोली शाहब कुछ पैसे दे दो जैसे ही मेरे कान तक उस मासूम बच्ची की आवाज़ पहुँची मैंने झट से कॉल कट किया और उसी बच्ची से बात करने लगा कि क्या तुम पढ़ते हो वह अपन

23

ये रब तूही सुने ले

26 फरवरी 2018
0
1
1

ये मासूम मासूम बच्चो की लाशेंलहू तर-ब-तर कुछ फरिश्तों की लाशेंयहां कह रहा हूँ वहां कह रहा हूँतड़प करके बस हा दुआ कर रहा हूं उन मासूम मासूम बच्चों की सुन लेउन्ही में से तू एक मूसा को चुन लेंयूँ ही उनके मॉं बाप ढोते रहेंगे,तड़प करके क्या वह रोते रहेंगे,बता कब तलक ज़ुल्म होते रहेंगे ?#HumanRightDiedInSyr

24

फिर तेरी याद आई होली में

2 मार्च 2018
0
2
1

तुझे तो याद नही है बरखा मैं अपना नाम तेरे नाम किये बैठा हूँथोड़ा सा रो लू या कर लू याद तुझेआज फिर तेरी मुहब्बत रंग लगा बैठा हूँकोई लगा न दे रंगे गुलाल गालो पे मैं अपने चेहरे को खुद ही छुपाए बैठा हूँतुम्हारा साथ मुझे दो पल के लिए मिल जायेमैं अपने हाथों में पिचकारी लिए बैठा हूँतुम्हारे चेहरे पे ही नही

25

आओ कुछ बात करे

3 मार्च 2018
0
0
0

अब तर्के ताआलुक पर हम दोनों है आमादावह हमसे न बोलेंगे हम उनको भुला बैठेगर आपकी नीदों के सपने जो मिल जायेहम जागती आँखों में सपने को सजा बैठेहम कुछ भी नही उनके कहते है तो कहने दोपाएंगे हमी को ओ दिल जा भी लगा बैठेतुझे याद न आये तो तन्हाई में रोलेंगेगम तेरी जुदाई का हम दिल से लगा बैठेRj Ali Hashmi

26

तेरी जुदाई का

4 मार्च 2018
0
1
1

अब तर्के ताआलुक पर हम दोनों है आमादावह हमसे न बोलेंगे हम उनको भुला बैठेगर आपकी नीदों के सपने जो मिल जायेहम जागती आँखों में सपने को सजा बैठेहम कुछ भी नही उनके कहते है तो कहने दोपाएंगे हमी को ओ दिल जा भी लगा बैठेतुझे याद न आये तो तन्हाई में रोलेंगेगम तेरी जुदाई का हम दिल से लगा बैठेRj Ali Hashmi

27

रूठ जाना ठीक नहीं

6 मार्च 2018
0
0
0

इस तरह रोज आना ठीक नहीमेरी नींदे चुराना ठीक नहीमुझसे कहती हो पास आ जाओइस तरह दिल लगाना ठीक नहीतुम तो कहते हो रूठना मत तुमइस तरह दूर जाना ठीक नही दूर जा करके भूल जाओगेइस तरह भूल जाना ठीक नही Rj Ali Hashmi

28

मैं एक किताब हूं

7 मार्च 2018
0
1
1

मैं सच की एक किताब हूँ मुझे पढ़ना मैं बे हिसाब हूँ तुम्हरी कलम में कहा इतनी ताकत मुझे लिखना मैं बे अल्फ़ाज़ हूँ सच को सुन सको तो सूनो मुझे सुनना मैं बेबाक हूँ लिख सको तो लिखो सच मुझे लिखना मैं सच की दीवार हूँ Rj Ali Hashmi

29

तन्हाई कुछ कहती है

8 मार्च 2018
0
0
0

मैं और मेरी तन्हाई तुम्हे कुछ कहती हैसूनो मुझे मेरी हर कहानी कुछ कहती हैतुम्हे लगा मैं टूट जाऊंगामैं बेखर जाऊंगातुम्हारे जाने के बाद अरे जालिम मैं तो पत्थर दिल थाजिसे तुमने मोम कियातुम्हे लगा मैं भूल जाऊंगामैं सम्भल जाऊंगातुम्हारे जाने के बादसुनो मुझे मेरी हर कहानी कुछ कहती हैमैं और मेरी तन्हाई तुम्

30

कैसे कहू मुबारक हो महिला दिवस

8 मार्च 2018
0
0
0

31

कैसे कहू मुबारक हो महिला दिवस

8 मार्च 2018
0
1
1

जर्रे जर्रे में फैली है हैवानियतदर्द देने लगा अब इंसानियतलुटती रही आबरू औरतों कीलोग आँखों मे पट्टी बांधे हुएआज कह रहे है मुबारक हो महिला दिवसजर्रे जर्रे में फैली है हवस ही हवसकैसे कहू मुबारक हो महिला दिवसमासूम बच्ची की आबरू लूट गईवह रोती तड़पती बिलखती रह गईजर्रे जर्रे में फैली है हवस ही हवसआज कह रहे

32

मैं कोई खिलौना नही

9 मार्च 2018
0
0
0

चन्द पैसो मे बिकता नही ये अली तुमने बोली लगाकर के ये क्या किया गर मुहब्बत न थी तो कह देते तुम तुमने दिल को दुःखाकर के ये क्या किया सारी खुशीओ को तुमपे लुटा देता मैं तुमने अपना बनाकर के ये क्या किया सोचता हूँ की कह दू मैं चीखकर तुमने दिल मे बसाकर के ये क्या किया Rj Ali Hashmi

33

बेवफा कहु तुझे

11 मार्च 2018
0
0
1

दिल लगाकर दिल को दुखाया था आपनेअपना बनाकर गैरो से हाथ मिलाया था आपनेकह तो सकता नही मैं बेवफा सनमबुझते दीपक को जलाया था आपनेये जालिम सनम जरा गौर से तु सुनपत्थर से दिल मे प्यार जगाया था आपनेरहने दिया होता इस दिल को पत्थर दिलक्यों इसे मोमसा बनाया था आपनेRj Ali Hashmi

34

बे_अल्फ़ाज़

13 मार्च 2018
0
0
1

मैं तो इस वास्ते चुप हूं कि तमाशा न बनेउसने सब को बताकर सरेआम कर दियावे समझती है मुझे उससे मुहब्बत नहींउसने दिल को दुखाकर दर्देआम कर दियाकल बिछड़ना था तो फिर अहद ए वफा कर लेतीउसने दिल को लगाकर इश्क को बदनाम कर दियासोचता हूं मैं भी कर दूँ आंजाम ए मुहब्बतउसने आँखे मिलाकर क़त्लेआम कर दियाआज कुछ लिखने का

35

शहरे मुम्बई

14 मार्च 2018
0
0
0

यहाँ सब ख़ामोश है कोई आवाज़ नहीं करतायह मुम्बई है साहब कोई अपना भी बात नही करता लोग पहचान कर भी अनजान बने रहते है समंदर की लहरो की तरह जैसे वह किनारो को पहचान कर भी अनजान बनी रहती हैयहाँ लोगो को फुरसत कहा खुद से साहबलोग मिलते तो है पर अजनबी की तरहहर सख्स मस्त है कोई गैरो के साथ नही चलतासच बोलकर कोई

36

आओ कुछ बात करते है

15 मार्च 2018
0
0
0

कुछ तुम कहो कुछ हम कहते हैचलो आओ कुछ बात करते हैदर्द तुमको भी है दर्द हमको भी हैचलो आओ कुछ पल साथ चलते हैरखो खुद को दूर दुनिया से अब चलो आओ दुनिया के गम को ताख पे रखते हैचलो आओ कुछ पल साथ चलते है कुछ तुम कहो कुछ हम कहते हैRj Ali Hashmi

37

मुसाफिर हूं साहब

15 मार्च 2018
0
0
0

अनपढ़ नही हूं साहब हिंदी में लिखना भी आता हैउर्दू मे पढ़ना भी आता हैकोरा कागज हूँ साहबखुद को दिखाना भी आता हैखुद को छुपाना भी आता हैमुसाफिर हूं साहबरास्ते पे चलना भी आता हैमंजिल को पना भी आता हैशायर हूं साहबदर्द लिखना भी आता हैदर्द सहना भी आता हैRj Ali Hashmi

38

तुझे मुबारक हो

16 मार्च 2018
0
0
0

रह ही लेंगे बिछड़ कर तुझसेतेरी याद तुझे मुबारक होकर ही लेंगे खुद को काबू सनमतेरी मुहब्बत तुझे मुबारक होसह ही लेंगे गमे जुदाई कातेरी तन्हाई तुझे मुबारक होतु लिखेगी क्या मुझको हरजाईतेरी कलम तुझे मुबारक होंRj Ali Hashmi

39

भुलाये बैठे है

17 मार्च 2018
0
0
0

वह हमसे न जाने क्यों रूठ बैठे हैमुझे पता है की वह हमको भुलाये बैठे हैगुजारी साथ हमने जो कुछ लम्हे उन लम्हो को भी भुलाये बैठे हैमुझे लगा की आएंगे लौट कर के वहहमारे घर का वह रास्ता भुलाये बैठे हैवह देखते थे जो दिन रात मुझको सपनो मे उन सपनो को भी कैसे भुलाये बैठे हैRj Ali Hashmi

40

याद आती है

18 मार्च 2018
0
0
0

माँ तु अबभी याद आती हैतेरी हर कहानी तेरी जुबानीव बचपन के किस्से हमे याद आता हैमाँ तु अब भी याद आती हैतेरी लोरी सुनाना व गुन गुनानाव बचपन मे चलना सीखना याद आता हैमाँ तु अब भी याद आती हैतेरी आँचल मे छुपना तेरी हाथो से खानाव बचपन मे तेरे हाथो से मार खाना याद आता हैमाँ तु अब भी याद आती हैतेरा गिनती सीखन

41

माँ

18 मार्च 2018
0
1
0

माँ तेरी कहानी कुछ नई बात सीखाती रहीहर रोज कुछ नई नई चीज बताती रहीतूने अपने ही हाथो को जलने दियादर्द हो न मुझे तु छुपाती रहीमैंने देखा था तेरे हाथो को जलते हुए माँमाँ तू अपने हाथो को छुपाती रहीमाँ तूने अपने दुआओ से नवाज मुझेअपने हाथो से खाना खिलाया मुझेतन्हाई मे तेरी वह बाते आकर मुझे रुलाती रही माँ

42

बचपन की यादे

27 मार्च 2018
0
0
0

बचपन की कुछ यादेआज से 4 साल पहले जब हम साथ थे चेहरे पे मुस्कान थी जब मैं अपने गाँव से मुम्बई रवाना हुआ तो मैंने देखा की मैं बहुत कुछ छोड़ के जा रहा हूं पर कर भी क्या सकता था बस याद बनकर रह सा गया था जब इलाहाबाद स्टेशन पहुँच तो मैंने अपनी आँखे बंद कर ली ताकि अपने शहर को देख कर वापस न लौट जाऊ आँखे भर स

43

love u

27 मार्च 2018
0
0
1

बचपन की कुछ यादेआज से 4 साल पहले जब हम साथ थे चेहरे पे मुस्कान थी जब मैं अपने गाँव से मुम्बई रवाना हुआ तो मैंने देखा की मैं बहुत कुछ छोड़ के जा रहा हूं पर कर भी क्या सकता था बस याद बनकर रह सा गया था जब इलाहाबाद स्टेशन पहुँच तो मैंने अपनी आँखे बंद कर ली ताकि अपने शहर को देख कर वापस न लौट जाऊ आँखे भर स

44

क्या बर्बाद करोगे

28 मार्च 2018
0
0
0

हमे तुम क्या बर्बाद करोगे साहबहमे तो हमारे लोगों ने बर्बाद कर रखा हैमैं अपनी मौज़ में डूबा हुआ जज़ीरा हूँहमने तो तुम्हे पहले ही आबाद कर रखा हैतुम्हारी नफरतो के बोझ भारी नही हमपेहमने तो नफरतो का हर बोझ उठा रखा हैतुम्हे करना है बर्बाद तो करो शौक से हमने तो हर पंछी को आजाद कर रखा हैतुम हमे क्या बर्बाद

45

उदास मत होइये

4 अप्रैल 2018
0
0
0

जब मैं उदास होता हूँ तो मैं खुद को दूसरों से अलग नहीं करता। हाँ बल्कि अपनी भावनाओं को समझने के लिए और शायद जी-भर के रोने के लिए मुझे अकेले होने की ज़रूरत होती है। लेकिन उसके बाद लोगों से मिलना-जुलना ज़रूरी समझता हूँ ताकि जिस बात से भी मैं दुखी हूँ, उसे अपने दिमाग से हटा सकूँ और हा उनसे बात करने से व

46

मेरी कहानी

8 अप्रैल 2018
0
0
0

#मेरी_प्रेम_कहानी आज से कई साल पहले बात है जब मैं किसी से बेइम्तेहा मुहब्बत किया करता था और आज भी करता हूं पर कहते है न की प्यार अधूरा रहता है वही जो सब के साथ होता है वही मेरे साथ भी हुआ पर ऐसा नही था की वह मुझे छोड़ गई वह शायद आज भी प्यार करती होगीबात उस समय की है जब मेरी उम्र 14 साल थी मैं क्लास 8

47

आक्रोश

14 अप्रैल 2018
0
1
0

निर्भया के वक़्त आक्रोश लोगों मे देखा था जलती हुई सैकड़ो मोमबतीया सड़को पर देखा था मिला न इंसाफ उसे भी ये मंजर भी देखा था लोगों को मैंने सड़को पे उतरते देखा था रोती बिलखती मासूम ''आसिफा'' दर्द पुराना उसकी आंखों मे देखा था इधर तड़पती एक और पीड़िता यह भी मैंने देखा था उन्नाव के बेटी का दर्द उसके बाप के आंख

---

किताब पढ़िए