पीटीआई-भाषा संवाददाता 1:5 HRS IST
चंडीगढ़ , 14 मई ( भाषा ) हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि सरकार द्वारा पूरे राज्य में खोले जा रहे ‘ व्यायामशाला ’ और ‘ योगशाला ’ का इस्तेमाल जाति, धर्म से इतर सभी वर्ग के लोग कर सकते हैं।
स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री ने यहां बताया , ‘‘ योगशाला ( योग केन्द्र ) का इस्तेमाल किसी धार्मिक , सामाजिक या राजनीति क उद्देश्य से करने की इजाजत नहीं दी सकती। ’’
उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति किसी धर्म , जाति या राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ है तो वह इन व्यायामशाला और योगाभ्यास के लिए योगशाला आ सकता है।
उन्होंने बताया , ‘‘ किसी को भी वहां कोई अन्य गतिविधि करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। ’’
हालांकि , कल हरियाणा के मंत्री ओ पी धनकड़ ने कहा था कि सामाजिक या युवा संगठनों द्वारा सार्वजनिक हितों के लिए ‘ व्यायामशाला ’ का इस्तेमाल किया जा सकता है।