पीटीआई-भाषा संवाददाता 0:56 HRS IST
नयी दिल्ली , 14 मई ( भाषा ) दिल्ली उच्च न्यायालय में आज एक जनहित याचिका दायर कर दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय में छात्रों को सेमेस्टर परीक्षा में बैठने की अनुमति मांगी गई। याचिका में दावा किया गया है कि बार काउन्सिल ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार कक्षाएं नहीं हुईं।
गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय ने पर्याप्त हाजिरी नहीं होने पर कुछ छात्रों के सेमेस्टर परीक्षा में बैठने पर रोक लगा दी है।
एक वकील ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी हरिशंकर की पीठ के समक्ष याचिका का उल् लेख किया। पीठ ने याचिका को अविलंब सुनवाई के लिये आज सूचीबद्ध करने की अनुमति दे दी।
हालांकि , याचिका पर आज सुनवाई नहीं हो सकी और इसे कल न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट्ट और न्यायमूर्ति ए के चावला की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिये सूचीबद्ध किया गया है।