पीटीआई-भाषा संवाददाता 0:47 HRS IST
सूरत , 14 मई ( भाषा ) अहमदाबाद - मुंबई हाई स्पीड रेल परियोजना को लेकर एक विचार-विमर्श बैठक स्थल से कुछ किसानों को हिरासत में लिया गया जबकि कुछ अन्य ने बैठक से बहिर्गमन किया। हालांकि जिला के एक शीर्ष अधिकारी ने इस सम्मेलन को सफल बताया है।
जिलाधिकारी धवल पटेल ने बताया कि कुछ लोगों को आयोजन स्थल से हिरासत में लिया गया क्योंकि प्रशासन को आशंका थी कि वे नारेबाजी कर सकते हैं और कानून एवं व्यवस्था के लिए चुनौती पैदा कर सकते हैं।
पटेल ने बताया , ‘‘ कुछ लोगों को कानून और व्यवस्था के संबंधित मुद्दे के कारण हिरासत में लिया गया। हालांकि , हमने किसानों द्वारा उठाये गये मुद्दों का समाधान करने का प्रयास किया। इसके कारण बैठक सफल रही। ’’
उन्होंने बताया कि शहर के गांधी स्मृति भवन में आयोजित जन सुनवाई में करीब 400 किसानों ने हिस्सा लिया।