पीटीआई-भाषा संवाददाता 0:4 HRS IST
अहमदाबाद , 14 मई ( भाषा ) पुलिस ने पिछले महीने जामनगर में एक वरिष्ठ वकील की हत्या के सिलसिले में मुंबई महानगरीय क्षेत्र में आज दो लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि 28 अप्रैल की रात में जामनगर के टाउन हॉल इलाके के नजदीक मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने वरिष्ठ वकील कीर्ति जोशी की चाकू मार कर हत्या कर दी थी।
अपराध शाखा में संयुक्त पुलिस आयुक्त जे के भट्ट ने बताया , ‘‘ हमने अपराध के लिए वसई - पूर्व के एक निवासी सिमोन देविनादन (42) और अंधेरी पश्चिम निवासी अजय मेहता (38) को गिरफ्तार किया है। इन्होंने जयेश रानपरिया से जोशी को मारने की सुपारी ली थी जो एक सप्ताह पहले दुबई फरार हो गया। ’’