पीटीआई-भाषा संवाददाता 10:41 HRS IST
ललित के झा
वाशिंगटन , 15 मई ( भाषा ) अमेरिका ने गाजा में फिर हुई हिंसा के लिए फलस्तीनी संगठन हमास को जिम्मेदार ठहराया है , जहां यरूशलम में अमेरिका के नए दूतावास के विरोध में इस्राइली गोलीबारी में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव राज शाह ने संवाददाताओं से कहा , ‘‘ हम गाजा में आज हिंसा जारी रहने की खबरों से अवगत हैं। इन दुखद मौतों के लिए हमास जिम्मेदार है। हमास ने जानबूझकर इस प्रतिक्रिया को भड़काया है। ’’
शाह ने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि जैसा अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि इस्राइल को बचाव का अधिकार है।