पीटीआई-भाषा संवाददाता 10:51 HRS IST
सिडनी, 15 मई ( एएफपी ) फार्म में चल रहे स्ट्राइकर जैमी मैकलारेन को अगले महीने होने वाले विश्व कप के लिये आस्ट्रेलिया की 26 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में जगह नहीं मिली है जबकि कोच बर्ट वान मार्विक ने ब्रिस्टल सिटी के कप्तान बेली राइट को भी बाहर कर दिया है ।
बैकअप गोलकीपर मिश लैंगराक , एलेक्स गर्सबाक, एपोस्टोलोस जियानोउ और अलेक्जेंडर एस को भी टीम में जगह नहीं मिली है ।
कोच ने कहा ,‘‘टीम में छंटनी करना हमेशा कठिन होता है लेकिन पेशेवर खेल में इस स्तर पर ऐसे कदम उठाने पड़ते हैं ।’’
आस्ट्रेलियाई टीम रूस जाने से पहले बुडापेस्ट में नौ जून को हंगरी से एक अभ्यास मैच खेलेगी ।
एएफपी
मोना मोना 1505 1049 सिडनी