पीटीआई-भाषा संवाददाता 19:0 हरष ईस्ट
इटानगर , 15 मई ( भाषा ) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और सभी भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को कर्नाटक विधानसभा में बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी ।
खांडू ने यहां जारी एक बयान में कहा , ‘‘ यह एक बड़ी उपलब्धि है कि भाजपा कांग्रेस शासित राज्य में सबसे बड़े दल के रुप में उभरी है। ’’
उन्होंने एक बयान में कहा , ‘‘ इससे साबित होता है कि पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में लोगों का विश्वास है। ’’
महज दो - चार दिन पहले प्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक में कर्नाटक में पार्टी की जीत का अनुमान लगा चुके मुख्यमंत्री ने कहा कि देशभर में विधानसभा चुनावों में एक के बाद एक कर भाजपा की जीत लोगों की मानसिकता में बदलाव दर्शाती है जिन्होंने पिछले चार वर्षो में मोदी शासन में कांग्रेस के पिछले 50 से अधिक सालों के शासन की तुलना में बहुत बड़ा बदलाव देखा है।
उन्होंने कहा , ‘‘ देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को 2019 के बाद और उत्साह से आगे लाने के लिए आशा भरी निगाह से देखता है। ’’