पीटीआई-भाषा संवाददाता 19:0 हरष ईस्ट
गुवाहाटी , 15 मई ( भाषा ) नाकआउट की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी ऐजल एफसी की टीम कल यहां मालदीव के न्यू रेडिएंट एससी के खिलाफ अपने अंतिम मैच में जीत दर्ज करके एएफसी कप में अपने अभियान का अंत जीत के साथ करना चाहेगी।
अब तक जीत से महरूम ऐजल एफसी का अपने पहले एएफसी कप में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। टीम ने चार मैच गंवाए जबकि अबाहानी लिमिटेड ढाका के खिलाफ पहले चरण का एक मैच 1-1 से ड्रा खेल ा। टीम सिर्फ एक अंक के साथ ग्रुप ई में अंतिम स्थान पर चल रही है।
ऐजल एफसी का मिजोरम का घरेलू मैदान एफसी मैच की मेजबानी का पात्र नहीं है और इसलिए टीम अपने घरेलू मैच यहां खेल रही है। मेजबान टीम के पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है और उसकी नजरें महाद्वीपीय स्तर के टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने पर टिकी हैं। टीम हालांकि अगर कल जीत भी दर्ज करती है तो भी ग्रुप में अंतिम स्थान पर रही रहेगी।
ऐजल की टीम हालांकि जीत दर्ज करके अपनी हमवतन भारतीय टीम बेंगलुरू एफसी की राह आसान कर सकती है जिसे कल ढाका में अबाहानी लिमिटेड से भिड़ना है।
बेंगलुरू और न्यू रेडिएंट दोनों के अभी समान 12 अंक हैं। दोनों टीमें अगर कल जीत दर्ज करती है तो उनके समान अंक रहेंगे और ऐसे में नाकआउट में जाने वाली टीम का फैसला आपस में हुए मुकाबलों के आधार पर होगा। न्यू रेडिएंट की टीम इस मामले में फायदे की स्थिति में है।
बेंगलुरू की टीम ने न्यू रेडिएंट को स्वदेश में 1-0 से हराया था लेकिन मालदीव की टीम ने दूसरे चरण में 2-0 से जीत दर्ज की जिससे आप में हुए मुकाबलों में उसका गोल अंतर बेहतर है।
ऐजल की टीम अगर न्यू रेडिएंट को ड्रा पर रोक देती है और बेंगलुरू की टीम अबाहानी को हरा देती है तो बेंगलुरू एफसी नाकआउट में प्रवेश कर जाएगी।
न्यू रेडिएंट की टीम हालांकि अगर कल ड्रा खेलती है और बेंगलुरू एफसी का मैच भी बराबरी पर छूटता है तो मालदीव की टीम नाकआउट में प्रवेश करेगी।