पीटीआई-भाषा संवाददाता 18:58 हरष ईस्ट
नयी दिल्ली , 15 फरवरी ( भाषा ) आइसलैंड की बजट ट्रांसएटलांटिक एयरलाइन वॉव एयर ने आज दिल्ली से उत्तरी अमेरिका और यूरोप के लिए रिकजाविक के रास्ते दिसंबर से उड़ानें शुरू करने की घोषणा की।
एयरलाइन ने कहा कि वह आइसलैंड की राजधानी केफलाविक हवाई अड्डे और वहां से उत्तरी अमेरिका और यूरोप के अन्य गंतव्यों के लिए 13, 499 रुपये के शुरुआती किराये की पेशकश कर रही है।
वॉव बेसिक के तहत एकतरफा किराये में सभी कर शामिल होंगे। पर इसमें भोजन तथा चेक इन बैगेज के लिए अलग शुल्क लिया जाएगा।
एयरलाइन के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्कल मोगेन्सेन ने कहा , ‘‘ वॉव बेसिक का शुरुआती किराया करों के साथ 13, 499 रुपये होगा। वहीं वॉव प्रीमियम किराया 46, 599 रुपये होगा। इसमें कर भी शामिल हैं।
वॉव एयर भारत के लिए एयरबस ए 330 नियो के जरिये उड़ानों का परिचालन करेगी। उसकी उड़ानें सप्ताह में पांच दिन होगी।
फिलहाल एयरलाइन यूरोप और उत्तरी अमेरिका के लंदन , पेरिस , न्यूयॉर्क , टोरंटो , बाल्टीमोर , सान फ्रांसिस्को और शिकागो सहित 39 गंतव्यों के लिए उड़ानों का परिचालन कर रही है।