पीटीआई-भाषा संवाददाता 18:57 हरष ईस्ट जम्मू , 15 मई ( भाषा ) सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ ) के प्रमुख के के शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू कश्मीर यात्रा के ठीक पहले सशस्त्र आतंकवादियों को सीमा पार से इस ओर भेजने के पाकिस्तानी जवानों के प्रयासों को आज ‘‘ बेहद गंभीर ’’ करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घुसपैठियों का पता लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
शर्मा ने कहा कि रविवार की रात पांच घुसपैठिए संभवत : एक सुरंग के जरिए हीरानगर सेक्टर में घुस आए। उन्होंने कहा कि उनका पता लगाने तथा उनके सफाए के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ के एक जवान के शहीद होने का जिक्र करते हुए शर्मा ने कहा कि बलिदान बेकार नहीं जाएगा और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ‘‘ उचित कार्रवाई ’’ का भरोसा दिलाया।
शर्मा ने यहां बीएसएफ मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा , " पाकिस्तान हमारा शत्रु पड़ोसी है और नियमित रूप से आतंकवादियों को भेजने की कोशिश करता है तथा युद्धविराम का उल्लंघन करता है। बीएसएफ कभी भी ( युद्धविराम उल्लंघन ) आरंभ नहीं करता है , लेकिन जब कभी पाकिस्तान शुरू करता है तो हम उन्हें उचित जवाब देते हैं। ’’
घुसपैठ के प्रयास और पाकिस्तानी गोलीबारी के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह ‘‘ काफी गंभीर घटना ’’ है क्योंकि यह प्रधानमंत्री की 19 मई की राज्य की यात्रा के पहले हुयी है।
सीमा पर बाड़बंदी की स्मार्ट परियोजना के बारे में उन्होंने कहा कि यह पूरी होने ही वाली है। उन्होंने कहा कि यह इसी महीने या अगले महीने के पहले या दूसरे हफ्ते तक पूरी हो जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री इसका उद्घाटन करेंगे।