पीटीआई-भाषा संवाददाता 18:54 हरष ईस्ट
श्रीनगर , 15 मई ( भाषा ) जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य के युवकों के लिए एफटीआईआई पुणे और डीआईपीआर द्वारा टेलीविजन और फिल्म निर्माण में कौशल विकास पाठ्यक्रम शुरू किये जाने की संयुक्त पहल का आज स्वागत किया।
महबूबा और भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान ( एफटीटीआई ) के निदेशक भूपेन्द्र कैनथोला के बीच एक बैठक के बाद एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस पहल को आगे ले जाने के लिए राज्य सरकार के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
महबूबा ने कैनथोला को बताया , ‘‘ राज्य सरकार इस अभिनव और रचनात्मक सहयोग को आगे ले जाने के लिए हरसंभव मदद मुहैया कराएगी।
युवकों को प्रशिक्षण देने के लिए पुणे से अपने संकाय को भेजने पर कैनथोला को धन्यवाद देते हुये मुख्यमंत्री ने फिल्म और टेलीविजन निर्माण में स्थानीय युवाओं के हित को देखते हुये जम्मू कश्मीर में एफटीटीआई के एक क्षेत्रीय केन्द्र के प्रति गहरी रूचि दिखायी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जम्मू कश्मीर में एफटीटीआई का क्षेत्रीय केन्द्र बनाने का मुद्दा केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के समक्ष उठाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से ना केवल टीवी और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में राज्य को पेशेवरों को तैयार करने में मदद मिलेगी बल्कि इससे जुड़े क्षेत्र में स्थानीय युवकों के लिए कैरियर में व्यापक सुनहरा अवसर मिलेगा।