पीटीआई- भाषा संवाददाता 13:53 हरष ईस्ट
इस्तांबल , 16 ( एएफपी ) तुर्की ने इस्तांबुल में मौजूद इस्राइल के महावाणिज्य दूत से कुछ वक्त के लिए देश से चले जाने को कहा है।
गज़ा सीमा पर फलस्तीनियों पर इस्राइल की गोलीबारी के बाद एक दूसरे के राजनयिकों को निकालने से संकट और गहरा रहा है।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘ अनादोलू’ ने बताया कि तुर्की के विदेश मंत्रालय ने दूत से कुछ वक्त के लिए तुर्की से चले जाने के लिए कहा है।
तुर्की ने तेल अवीव में अपने राजदूत को मशविरे के लिए बुला लिया है और इस्राइल के राजदूत को वापस जाने को कहा है । इस्राइल ने येरूशलम में तुर्की के महावाणिज्य दूत को देश छोड़ने के लिए कहा है और इसके लिए कोई वक्त का जिक्र नहीं किया है।
तुर्की ने गज़ा सीमा पर इस्राइली बलों द्वारा सोमवार को 60 फलस्तीनियों की हत्या पर रोष जताया था और तनाव के लिए अमेरिका के तेल अबीब से अपने दूतावास को येरूशलम ले जाने के फैसले को जिम्मेदार बताया है।
राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन शुक्रवार को इस्तांबुल में इस्लामी सहयोग संगठन की आपात बैठक की मेजबानी करेंगे। उन्होंने कहा कि यह बैठक मुद्दे पर दुनिया को कड़ा संदेश देगी।
नोमान शाहिद शाहिद 1605 1313 इस्तांबुल