पीटीआई- भाषा संवाददाता 14:49 हरष ईस्ट
तोक्यो , 16 मई ( एएफपी ) जापानी अर्थ व्यवस्था दो वर्ष में पहली बार जनवरी - मार्च तिमाही में गिरी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार गिरावट की वजह कमजोर खपत है।
जापान के मंत्रिमंडलीय कार्यालय ने कहा अर्थव्यवस्था जनवरी - मार्च तिमाही में इससे पिछली तिमाही की तुलना में 0. 2 प्रतिशत गिरी । वर्ष 2017 के अंत में दुनिया की यह तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था 0. 1 प्रतिशत बढ़ी थी।
निजी खपत में पिछले वर्ष की अंतिम तिमाही में 0. 2 प्रतिशत की वृद्धि के बाद यह उसी स्तर पर बना रहा। घरेलू निजी निवेश पिछली तिमाही में 2. 7 प्रतिशत की गिरावट के बाद इस तिमाही में और 2. 1 प्रतिशत और गिर गया ।
एसएमबीसी निक्को सिक्योरिटीज के मुख्य मार्केट अर्थशास्त्री योशिमासा मारुयामा ने कहा कि जनवरी - फरवरी में भारी बर्फबारी और सब्जियों के दाम बढ़ने से न सिर्फ व्यय योग्य आय में कमी आई है बल्कि निजी खपत हुई है।
( एएफपी ) पवन मनोहर मनोहर 1605 1446 तोक्यो