पीटीआई- भाषा संवाददाता 20:29 HRS IST
जम्मू , 17 मई ( भाषा ) जम्मू - कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी ( जेकेएनपीपी ) ने आज केंद्र सरकार के इस निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन किया कि सुरक्षा बल रमजान के दौरान राज्य में कोई अभियान नहीं चलाएंगे।
जेकेएनपीपी के अध्यक्ष हर्षदेव सिंह के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं ने यहां एक्जीबिशन ग्राउंड में प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के आगे आत्मसमर्पण कर दिया है।
उन्होंने भगवा दल पर मुख्यमंत्री को केवल इसलिए खुश करने का आरोप लगाया कि राज्य में पीडीपी और भाजपा के बीच ‘‘गंदा गठबंधन’’ जारी रह सके।
वहीं केंद्र के एकतरफा संघर्ष विराम का स्वागत करते हुए माकपा विधायक मोहम्मद यूसुफ तारीगामी ने उम्मीद जताई कि इससे हिंसा खत्म कर सार्थक वार्ता प्रक्रिया शुरू करने में मदद मिलेगी।
माकपा नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की कि 19 मई को राज्य के दौरे में वह ढांचागत एवं सार्थक वार्ता की घोषणा करें।