पीटीआई- भाषा संवाददाता 20:29 HRS IST
रांची, 17 मई (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज यहां कहा कि गरीबों से जुड़ी योजनाओं को तेजी से लागू किया जाए और इनमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
दास ने आज झारखंड मंत्रालय में सभी बैंकों के राज्यस्तरीय प्रमुखों, महाप्रंबधकों एवं उप महाप्रबंधकों के साथ बैठक में कहा कि बैंकों से पूरी तरह से सहयोग नहीं मिल रहा है। लाभार्थियों को पूरी राशि नहीं मिल पा रही है। यह उचित नहीं है। इस तरह की कोताही को सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सबसे ज्यादा शिकायतें आ रही हैं।
दास ने अधिकारियों को संवेदनशील बनने की नसीहत देते हुए कहा कि वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन आदि के लाभार्थियों को भी सहयोग नहीं मिलने की सूचना मिलती रहती है। ऐसा नहीं होना चाहिए। गरीबों असहाय लोगों को बार-बार नहीं लौटाया जाए। इससे सरकार की छवि भी खराब होती है।