पीटीआई- भाषा संवाददाता 20:25 HRS IST
नयी दिल्ली , 17 मई ( भाषा ) राष्ट्रीय राजधानी में तेज हवाएं चलने से आज लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस मौसम के औसत तामपान से दो डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ( आईएमडी ) की ओर से आज शाम जारी अलर्ट में कहा गया कि तीन घंटे में शहर और एनसीआर में 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है।
आद्रता का स्तर 60 और 17 प्रतिशत के बीच रहा।
मौसम विभाग ने शाम और रात के समय बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जतायी है।
मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया , ‘‘ अधिकतम और न्यूनतम तापमान कल क्रमश : 42 और 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। ’’