पीटीआई- भाषा संवाददाता 20:33 HRS IST
मुंबई , 17 मई ( भाषा ) कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की अनदेखी करते हुए रुपये में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और आज अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 10 पैसे के सुधार के साथ 67.70 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
कच्चे तेल के वैश्विक मूल्य के आज 80 डॉलर प्रति बैरल हो जाने के बावजूद भारत ीय मुद्रा की विनिमय दर में मजबूती आज दूसरे दिन भी बनी रही। बाजार में एक अटकल थी कि भारतीय रिजर्व बैंक ने रुपये को संभालने के लिए बाजार में हस्तक्षेप किया। बुधवार को यह 16 माह के ताजा निम्न स्तर 68.15 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
अन्तरबैंक वि देश ी मुद्रा बाजार में रुपया 67.72 रुपये प्रति डॉलर पर मजबूत खुला और 67.58 रुपये प्रति डॉलर की ऊंचाई को छू गया। यह उच्च स्तर अधिक समय तक कायम नहीं रहा और अंत में रुपया 10 पैसे अथवा 0.14 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 67.70 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कारोबार के लिये संदर्भ दर 67.7156 रुपये प्रति डालर और 79.8909 रुपये प्रति यूरो निर्धारित की थी।
अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड , यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में तेजी आई।