पीटीआई- भाषा संवाददाता 18:6 हरष ईस्ट
मुंबई , 18 मई ( भाषा ) प्रीमियर लीग और ब्रिटिश काउंसिल द्वारा संयुक्त रूप से भारत में इंडियन सुपर लीग के साथ जुड़कर कराया गया ‘ प्रीमियर कौशल अभियान ’ कल समाप्त हुआ जिसमें जमीनीं स्तर से जुड़े 48 फुटबाल प्रशिक्षकों और 30 रैफरियों को ट्रेनिंग दी गयी।
यह कोर्स हफ्ते भर तक चला , जिसमें प्रीमियर लीग कोच एडुकेटर जेरेमी वीक्स ने अगुवाई की और उन्हें ब्रिटेन के क्लब कोच राशिद अब्बा ( वेस्ट हैम यूनाईटेड क्लब ), सैम होआरे ( मैनचेस्टर सिटी ) और जिल स्टेसी ( न्यूकासल यूनाईटेड ) का साथ मिला।
इसमें फुटबाल को पास करने , ड्रिबल करने , आक्रमण करने और रक्षण करने के गुर सिखाये गये।