पीटीआई- भाषा संवाददाता 13:0 हरष ईस्ट
शिमला , 19 मई ( भाषा ) बिलासपुर - शिमला राजमार्ग के मंगरौत में आज सुबह एक बस के पलट जाने से गुजरात के कम से कम 20 पर्यटक घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
दुर्घटनाग्रस्त इस बस में 41 यात्री सवार थे और यह बस शिमला से मनाली जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि बस की रफ्तार अधिक होने की वजह से यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में सड़क किनारे खड़ी दो कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई।
घायलों को बिलासपुर के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।