पीटीआई- भाषा संवाददाता 10:53 हरष ईस्ट
कोलकाता , 22 मई (भाषा) कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल ने दो लोगों के पास से 10 लाख रूपये मूल्य के जाली नोट बरामद किए हैं। दोनों व्यक्ति मध्य कोलकाता की एक दुकान से जाली नोटों की मदद से सामग्री खरीदने का प्रयास कर रहे थे।
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कल दो लोगों के पास जाली मुद्रा मिली जिसके बाद उन्हें एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया।
जाली नोट दो-दो हजार रूपये के थे।
अधिकारी ने बताया कि शहर के कैनिंग स्ट्रीट इलाके में एक दुकानदार ने सूचना दी जिसके बाद एसटीएफ के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और दो लोगों के पास से जाली नोट बरामद किए। आरोपियों की पहचान मोहम्मद अब्दुस सत्तार और आजाद के रूप में की गयी है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि सत्तार मालदा जिले में कालियाचक का एक निवासी है जबकि आजाद राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है।
अधिकारी ने बताया कि उन्हें आज शहर की एक अदालत में पेश किया जाएगा।
यह पता लगाया जा रहा है कि इन लोगों का संबंध सीमा पार के किसी अंतर राष्ट्रीय गिरोह से तो नहीं है।