पीटीआई- भाषा संवाददाता 11:10 हरष ईस्ट
वाशिंगटन , 22 मई (एपी) व्हाइट हाउस ने आज कहा कि एफबीआई और न्याय विभाग के शीर्ष अधिकारी सांसदों के साथ मिलकर उन बेहद गोपनीय जानकारियों की ‘ समीक्षा ’ करने के लिए तैयार हो गए हैं जो राष्ट्रपति चुनाव में रूस की दखल की जांच से संबंधित है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्याय विभाग से मांग की है कि इस बात की जांच की जाए कि क्या एफबीआई ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उनके प्रचार अभियान में दखलअंदाजी की थी। इसके बाद सोमवार को इस समीक्षा पर सहमति बनी है।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किन सदस्यों को समीक्षा की इजाजत होगी या क्या न्याय विभाग कांग्रेस को कोई दस्तावेज मुहैया कराएगा।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा हुकाबी सैंडर्स ने कहा कि व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ जॉन कैली कांग्रेस के नेताओं और एफबीआई , न्याय विभाग तथा डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलीजेंस के कार्यालय के बीच बैठक कराएंगे।
एपी नोमान मानसी मानसी 2205 1109 वाशिंगटन