पीटीआई- भाषा संवाददाता 12:7 हरष ईस्ट
मॉस्को , 22 मई (एएफपी) रूसी टेलीविजन पर आज एक महिला ने खुद को रूसी डबल एजेंट सर्गेई स्क्रिपल की मां बताया और ब्रिटेन के अधिकारियों से अपने बेटे से बात करने की अनुमति देने की गुहार लगाई।
ब्रिटेन के शहर सेल्सिबरी में पूर्व रूसी डबल एजेंट (दो देश ों के लिए जासूसी करने वाले) सर्गेई स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया चार मार्च को एक पार्क की बेंच पर बेहाशी की हालत में मिले थे।
रासायनिक हथियार निरोधी संगठन (ओपीसीडब्ल्यू) ने पिछले माह पुष्टि की थी कि उन दोनों को नर्व एजेंट दिया गया था ।
महिला ने खुद को एलेना स्क्रिपल बताते हुए प्रसारणकर्ता पेरयी कनाल से कहा , ‘‘ मैंने अपने बेटे को 14 साल से नहीं देखा है। मैं उससे मिलना चाहती हूं। मैं उसे गले लगाना चाहती हूं। ’’
उन्होंने कहा , ‘‘ मैं 90 वर्ष की हूं। मुझसे किसी को कोई खतरा नहीं है। कृपया , मुझे मेरे बेटे को बस एक फोन कॉल करने दें। ’’
उन्होंने कहा , ‘‘ वह मुझे इसकी इजाजत क्यों नहीं देते ? क्या वजह है? जब वह घर पर था हम हर सप्ताह बात करते थे ... मैं चाहती हूं कि उसे मुझसे बात करने की अनुमति दी जाए। ’’
एएफपी
निहारिका मानसी मानसी 2205 1206 मॉस्को