पीटीआई- भाषा संवाददाता 12:32 हरष ईस्ट
हरदोई (उप्र) 22 मई (भाषा) उत्तर प्र देश के हरदोई जिले में आज पिकअप वैन और बाइक की टक्कर में दो बच्चियों और उनकी मां की मौत हो गई जबकि घटना में महिला का पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और सड़क जाम कर दी जिनको हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीतापुर जिले के रहने वाले गुड्डू हरदोई जिले के पिहानी थाने के राभा गांव में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां बाइक से अपनी पत्नी मधु (28) ,बेटी टिक्का (7) और दूसरी बेटी छोटी बिटिया (3) के साथ बाइक से आ रहे थे।
रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहांनी खेड़ा चौकी तिराहे के पास वाणिज्य कर विभाग की टीम वाहनों की चेकिंग में लगी हुई थी।
इसी टीम को देखकर विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन चालक ने टीम से बच कर भागने के लिए वाहन को तेजी से भगाया, जिससे बाइक और पिकअप की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में मौके पर ही महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई।
घटना के बाद गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए और उन्होंने सड़क जाम कर दी, जिन्हें पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हटाकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।