पीटीआई- भाषा संवाददाता 14:22 HRS IST
कोरबा, 25 मई :भाषा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में हाथी ने बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला है।
सरगुजा जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने आज बताया कि जिले के वन परिक्षेत्र धौरपुर के सखौली गांव के जंगल में हाथी ने बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला है।
क्षेत्र के एसडीओ (वन) एम डी लहरे ने बताया कि बकीला गांव निवासी देवलाल (65 वर्ष) अपने दामाद के यहां धौरपुर थाना क्षेत्र के मसगा गांव गया था। गुरूवार की सुबह देवलाल मसगा गांव से बकीला गांव के लिए रवाना हुआ था। जब वह रास्ते में सखौली गांव के जंगल में था तब अचानक हाथी वहां आ गया और हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला।
लहरे ने बताया कि वन विभाग को जब घटना की जानकारी मिली तब वन विभाग के अधिकारी और पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंच गए थे। मृतक के परिजनों को 25 हजार रूपए की तात्कालिक सहायता राशि दी गई है। तथा शेष 3.75 लाख रूपए अपौचारिकता पूरी करने के बाद दी जाएगी।