पीटीआई- भाषा संवाददाता 21:34 हरष ईस्ट
नयी दिल्ली , 29 मई (भाषा) सीबीआई ने निजी विमानन कंपनी एयर एशिया के समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टोनी फर्नांडीज एवं अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।
कथित रूप से भ्रष्टाचार के जरिये सरकारी नीतियों में हेरफेर कर अपने भारत ीय उपक्रम एयर एशिया इंडिया लि . के लिए अंतर राष्ट्रीय उड़ान लाइसेंस हासिल करने के लिए यह मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि यह मामला अंतरराष्ट्रीय उड़ान परिचालन का लाइसेंस पाने के लिए कंपनी के अधिकारियों द्वारा 5/20 नियम के कथित उल्लंघन से जुड़ा है। इसके अलावा इसमें वि देश ी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) के नियमों के उल्लंघन का मामला भी शामिल है।
फर्नांडीज के अलावा तारुमलिंगम कणगलिंगम (मलेशिया की एयर एशिया बेरहद के पूर्व डिप्टी सीईओ) और एयर एशिया इंडिया के निदेशक आर वेंकटरमन के अलावा एयर एशिया इंडिया प्राइवेट लि . और एयर एशिया बेरहद को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है।
सीबीआई के प्रवक्ता आर के गौड़ ने आज यहां कहा , ‘‘ यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 120- बी (आपराधिक साजिश) और भ्रष्टाचार रोधक कानून की धारा 13(2) और 13(1) (डी) के तहत दर्ज किया गया है। गौड़ ने बताया कि इस सिलसिले में दिल्ली एनसीआर , मुंबई और बेंगलुरु में पांच स्थानों पर छापेमारी की गई।
एजेंसी का आरोप है कि वेंकमरमन आवश्यक मंजूरी हासिल करने के लिए सरकार में लॉबिंग कर रहे थे। इनमें से कुछ गैर- पारदर्शी तरीके थे। मसलन उस समय विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी , अनापत्ति प्रमाणपत्र तथा 5-20 नियम को समाप्त करवाने या उसमें संशोधन का प्रयास शामिल है।
विमानन क्षेत्र में 5/20 के नियम से आशय किसी कंपनी के लिए पांच साल का अनुभव और 20 विमानों का बेड़ा होना अनिवार्य है , तभी वह अंतरराष्ट्रीय उड़ान का परिचालन कर सकती है।
कंपनी को अभी तक अंतरराष्ट्रीय उड़ान परमिट नहीं मिला है क्योंकि फिलहाल उसके बेड़े में सिर्फ 18 विमान हैं।
एयर एशिया मलेशिया के समूह सीईओ एंथनी फ्रांसिस ‘ टोनी ’ फर्नांडीज के अलावा सिंगापुर की एचएनआर ट्रेंडिंग के निदेशक राजेंद्र दुबे , टोटल फूड सर्विसेज के मालिक सुनील कपूर , एयर एशिया के निदेशक आर . वेंकटरमण , विमानन सलाहकार दीपक तलवार और अज्ञात सरकारी कर्मचारियों के नाम भी प्राथमिकी में शामिल हैं।