पीटीआई- भाषा संवाददाता 23:52 हरष ईस्ट
नयी दिल्ली , दो जून (भाषा) केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने केरल के अपने समकक्ष के साथ आज जमीनी स्थिति और निपाह वायरस से प्रभावित क्षेत्रों कोझीकोड और मलप्पुरम में जन स्वास्थ्य उपायों का जायजा लिया।
इन क्षेत्रों में निपाह वायरस से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि स्थिति की समीक्षा के बाद केन्द्रीय टीम ने निपाह मामलों के परीक्षण और जिले में एक अलग से वार्ड बनाने का सुझाव दिया।