पीटीआई-भाषा संवाददाता 20:10 HRS IST काठमांडो , 17 जून (भाषा) नेपाल के प्रधानमंत्री के . पी . शर्मा ओली पुन : प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार चीन की पांच दिवसीय यात्रा पर जाने वाले हैं। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच ऊर्जा सहयोग तथा तिब्बत के केरुंग एवं काठमांडो के बीच रेल लाइन के निर्माण समेत कई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (एनसीपी) के एक वरिष्ठ नेता ने आज इसकी जानकारी दी। एनसीपी की स्थायी समिति के सदस्य गणेश शाह ने कहा कि ओली 19 से 24 जून तक चीन की यात्रा पर होंगे। इस दौरान ‘ बेल्ट एंड रोड’ पहल के तहत कई परियोजनाओं समेत भारत - नेपाल - चीन आर्थिक गालियारा बनाने की चीन की योजना पर चर्चा का अनुमान है। शाह ने कहा कि इस यात्रा से नेपाल एवं चीन के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे तथा आपसी तालमेल को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच आधा दर्जन सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये जाएंगे। शाह ने कहा कि तिब्बत के केरुंग से काठमांडो के बीच रेल लाइन के निर्माण के संबंध में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये जाएंगे। इसके अलावा दोनों देशों के बीच ऊर्जा सहयोग पर भी करार होगा। दोनों देशों के बीच चीन के सहयोग से बनने वाली विभिन्न परियोजनाओं पर नजर रखने के लिए सरकारों के बीच स्थायी तंत्र बनाने का भी करार होगा। शाह ने कहा कि चीन भूकंप के बाद के पुनर्निमाण के लिए भी नेपाल सरकार को सहायता देगा। उन्होंने कहा कि अभी तक सिर्फ एक तिहाई मदद ही की जा सकी है और इस यात्रा के दौरान चीन शेष मदद मुहैया कराएगा। शाह ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में तालमेल को बढ़ावा देने के लिए छह नेपाली तथा छह चीनी कंपनियों के बीच भी समझौते होंगे।