पटना: पीएम मोदी के पकौड़े वाले बयान पर सिर्फ विवाद ही नहीं हुए, बल्कि उससे एक शख्स की जिंदगी बदल गई। वडोदरा में रहने वाले नारायण ने पीएम मोदी का बयान सुनने के बाद पकौड़े का स्टॉल लगा लिया। धीरे-धीरे उनका स्टॉल इतना फेमस हो गया कि आज वो हर दिन 30,000 हजार रुपए कमा लेते हैं। इतना ही नहीं, शहर में उनके एक नहीं बल्कि 35 पकौड़े के स्टॉल हैं। नारायण के मुताबिक वो एनएसयूआई के सदस्य हैं। उन्होंने हिंदी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। लेकिन उनके पास कोई नौकरी नहीं थी। इसलिए पीएम की स्पीच सुनने के बाद पकौड़े का स्टॉल शुरू कर दिया।
मोदी की स्पीच को देते हैं क्रेडिट
नारायण ने मीडिया से कहा कि वो अपनी सफलता का क्रेडिट पीएम मोदी की उस स्पीच को देते हैं जिसमें उन्होंने पकौड़े बेचने को रोजगार बताया था। उसी स्पीच से नारायण को आइडिया आया। जिसके बाद उन्होंने पकौड़े का स्टॉल लगाया। शुरू में वो 10 किलोग्राम के मैटेरियल से पकौड़े बनाया करते थे। लेकिन अब चार महीने बाद उनके स्टॉल के पकौड़े इतने फेमस हो गए हैं कि 500 से 600 किलोग्राम मैटेरियल लगता है। बता दें कि पीएम मोदी ने फरवरी में एक टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पकौड़े बेचना भी एक तरह का रोजगार है।
चार घंटे में कमा लेते हैं 30,000 रुपए
नारायण के मुताबिक वो चार घंटे में 300 किग्रा. पकौड़े बेच लेते हैं। 100 ग्राम पकौड़े की कीमत 10 रुपए होती है। ऐसे में वो हर दिन 30,000 रुपए कमा लेते हैं। महीने का हिसाब लगाए तो 9 लाख रुपए की कमाई कर लेते हैं।
अब शहर में है 35 फ्रेंचाइजी
नारायण का कहना था कि राम के नाम पर पत्थर तैरने लगता है। रुके काम होने लगते हैं इसलिए उन्होंने दुकान का नाम “श्रीराम दालवड़ा” रखा। सबसे पहले वडोदरा के कालाधोडा इलाके में पकौड़े का स्टॉल लगाया। एक स्टॉल से शुरुआत करने वाले नारायण ने अब शहर में 35 जगहों पर “श्रीराम दालवड़ा” की फ्रेंचाइजी खोल ली है। लोग “श्रीराम दालवड़ा” को एक ब्रांड के तौर पर देखने लगे हैं। दो महीने से नारायण आईटी का रिटर्न भी फाइल कर रहे हैं।
Source: Dainik bhaskar
मोदी की स्पीच से मिला इस कांग्रेस कार्यकर्ता को आइडिया, हर महीने कमा रहा 9 लाख रु.
शोभा भारद्वाज
22 जून 2018आत्म शक्ति