shabd-logo

सुकन्या समृद्धि योजना हिंदी में

25 जून 2018

251 बार देखा गया 251

Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi


  • Interest Ratesसुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने की एक बचत जमा योजना हैं जिसमें औसतन 8.5 से 9 प्रतिशत की दर से Interest मिलता हैं|
  • Saving Scheme – यह PPF Account की तरह ही एक Long Term Saving Scheme हैं जिसमें 15 वर्ष तक बचत राशी जमा की जा सकती हैं|
  • Age Limit – यह 10 तक वर्ष की कन्या के लिए ही खुलवाया जा सकता हैं और यह 21 वर्ष तक या कन्या के विवाह तक जारी रहेगा|
  • Lock In Periodइस योजना में कम से कम 8 वर्ष का Lock-in-period हैं और कन्या के 18 वर्ष के हो जाने पर 50% राशी निकाली जा सकती हैं|
  • Deposit Limits – इस योजना में प्रतिवर्ष Minimum 1000 रूपये और Maximum 1,50,000 तक जमा कराये जा सकते हैं|
  • Tax Benefits – सुकन्या समृद्धि योजना में जमा की गई राशी Income Tax की धारा 80C में छूट प्राप्त हैं और Interest या Mutuarity Amount पर भी कोई Tax नहीं लगता|

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए