shabd-logo

बेटी को बेटा कहना उसका अपमान

30 जून 2018

166 बार देखा गया 166
बेटी को बेटा कहना उसका अपमान है की नहीं यह एक विचारणीय विषय है . हम इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते न की हम किस जगह पर रह रहे हैं.और कहाँ की बात कर रहे हैं. सबसे पहले तो मैं अपने आप को खुशकिस्मत मानती हूँ की आज मुझे यह अवसर मिला है की जो मैं सोचती हूँ और जिस विचार की मैं समर्थक हूँ , उसे मैं कलमबंद भी कर सकती हूँ. हम उस देश की बात कर रहें हैं जहाँ एक परिवार मैं अगर बेटा ना हो तो वह परिवार अधूरा माना जाता है , जैसे बेटी एक संतान नहीं है . आज भी हम अपने मन को संतावना देते हैं रहते हैं की मेरी बेटी बेटे से कम नहीं है . इसका तो एक ही अर्थ है की एक बेटा ही है जो अपने आप में सम्पूर्ण है और उसकी सम्पूर्णता ही हमारी समाज का मापदंड है . बेटे से कम नहीं या बेटे जैसी कहना एक बेटी का अपमान मेरी नजर में तो है . पर हमारा समाज उसी मापदंड पर चल रहा है . एक बेटी चाहे वह दूसरे परिवार की सदस्य बनकर ही जितना प्यार अपने माँ बाप को या अपने भाई को दे सकती है या जितनी चिंता कर सकती है , उतना एक बेटा नहीं कर सकता . चाहे वह अपने परिवार का बन कर ही क्यों न रहे. मेरा यह मानना नहींहै की बेटियां बेहतर होती हैं या बेटे बेहतर होते हैं , बराबर भी नहीं होते. बस इतना कहना चाहती हूँ की दोनों अलग होते हैं. बेटियां अपने आप में संपूर्ण हैं. तो फिर उनकी तुलना क्यों? तुलना भी उनसे जो खुद उनपर निर्भर होते हैं. अक्सर मैंने लड़कियों को की मैं अपने घर का बेटा बनना चाहती हूँ .मैं उनसे कहना चाहती हूँ की तुम बेटी बनकर ही रहो क्यूंकि इतनी संवेदना ,इतना प्रेम और इतनी ममता बेटे के दिल में नहीं आ सकती . वो तो बस अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं वह भी ठीक से नहीं निभा पाते हैं. आज एक बेटी सब कुछ कर सकती है पढ़ भी सकती है , परिवार की आर्थिकं मांग को भी पूरा कर सकती है . और अगर जरूरत पड़े तो हर तरह की मुसीबतों का सामना भी कर सकती है . उन्हें मौका तो दीजिये . हम उनकी तुलना करते हैं तो उनका अपमान ही है . मशहूर फिल्म दंगल में यह बात बार बार दोहराई गई है की मेरी बेटियां बेटों से काम है क्या? यह हमारी मानसिकता को दर्शाता है . आज भी हम अगर कुछ अच्छा करते हैं तो हमें एक मापदंड पर ला कर खड़ा कर दिया जाता है . जैसे उनका कुछ अस्तित्व ही नहीं है . आज बहुत संघर्ष के बाद तो उन्हें बराबरी का दर्ज़ा मिलना शुरूहुआ है , बेहतर साबित करने में अभी भी दिल्ली दूर है .

शिखा वर्मा की अन्य किताबें

रेणु

रेणु

सुस्वागतम प्रिय शिखा

2 जुलाई 2018

शिखा वर्मा

शिखा वर्मा

थैंक यू रेनू जी

1 जुलाई 2018

रेणु

रेणु

बहुत ही विचारणीय लिखा आपने शिखा जी -- बेटी का सम्मान उसके बेटी -- होने में ही है | सस्नेह

1 जुलाई 2018

30 जून 2018

1

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

20 जून 2018
0
1
0

यह nara सुनने में ही कितना सुखद लगता है और जोश से भर denदेने वाला प्रतीत होता है . हर स्थान पर यही नारा जिससे की यह आभास होता है की हमारा समाज कितना हम बेटियों को बचाएंगे भी विकसित हो रहा है. है न हम बेटियों को बचाएंगे भी और पढ़ाएंगे भी

2

बेटी को बेटा कहना उसका अपमान

30 जून 2018
0
4
4

बेटी को बेटा कहना उसका अपमान है की नहीं यह एक विचारणीय विषय है . हम इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते न की हम किस जगह पर रह रहे हैं.और कहाँ की बात कर रहे हैं. सबसे पहले तो मैं अपने आप को खुशकिस्मत मानती हूँ की आज मुझे यह अवसर मिला है की जो मैं

3

बदलते भारत की तस्वीर

30 जून 2018
0
2
1

सही मायने में हम कह सकते है कि भारत बदल रहा है . यकीं नहीं आता है न ! अगर हम हर पहलू पर गौर करें तो यह पाएंगे की हम आज काफी आगे निकल रहे हैं. आज हम शिक्षा के क्षेत्र में देखें , करिअर के क्षेत्र में देखे मानसिक या फिर आर्थिक, आज जिंदगी के हर क्षेत्र में बदलाव आ रहा

4

माइग्रेन से बचने के आसान उपाय

30 जून 2018
0
0
0

माइग्रेन एक ऐसा सिर का दर्द है जो कुछ घंटो से लेकर कुछ दिनों तक रहता है . माइग्रेन में व्यक्ति के सिर के आधे हिस्से में या पुरे सिर में दर्द होता है . दर्द के समय सिर के नीचे की धमनी बड़ी हो जाती है और दर्द के स्थान में कभी कभी सूजन भी आ जाती है . इस भयानक दर्द के कारण व्यक्ति अपना ध्यान किसी का

5

बदलते भारत की तस्वीर

3 जुलाई 2018
1
1
0

सही मायनो में हम यह कह सकते हैं की भारत बदल रहा है. अगर हम हर पहलू पर गौर करें तो यह पाएंगे की हम आज काफी आगे निकल चुके हैं . आज हम शिक्षा के क्षेत्र में देखें , करियर के क्षेत्र में देखे, मानसिक , आर्थिक या सामाजिक , आज जिंदगी के हर क्षेत्र में बदलाव आ रहा है. अगर हम एक एक कर हर पहलु पर गौर करें

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए