shabd-logo

वर्णांधता- कलर ब्लाइंडनेस

24 अप्रैल 2015

1833 बार देखा गया 1833
वर्णांधता ( आँखों का एक रोग है जिसमें रोगी को किसी एक या एक से अधिक रंगों का बोध नहीं हो पाता है, जिससे उसकी रंगबोध की शक्ति साधारण व्यक्तियों के रंगबोध की शक्ति से कम होती है। यह रोग जन्म से हो सकता है अथवा कतिपय रोगों के बाद उत्पन्न हो सकता है। साधारण व्यक्ति रंग के हलकेपन या गहरेपन का अंतर भली भाँति कर सकता है। पर इस रोग में व्यक्ति की रंगों के गहरेपन का बोध या रंगों को पहचानने की शक्ति लुप्त हो जाती है। स्पेक्ट्रम के एक रंग अथवा रंगों के मिश्रण के बोध के लोप होने के आधार पर रोग के पृथक्-पृथक् वर्ग तथा उनके नाम भी हैं। मनुष्य में समान रूप से रंग का बोध त्रिवर्णता के सिद्धांत से होता है। इस सिद्धांत के अनुसार रंग का बोध तीन रंगों के विविध मिश्रण से होता हैं। ये तीनों शुद्ध और मुख्य रंग हैं : लाल, हरा तथा नीला; जिनकी पृथक मात्रा के मिश्रण से सब प्रकार के रंग बन जाते हैं तथा इन पृथक रंगों का विशेष बोध दृष्टि द्वारा होता है । यह त्रिवर्णता पुरुषों में प्राय: 92 प्रतिशत तथा स्त्रियों में 99.5 प्रतिशत सामान्य होती है। शेष पुरुषों तथा स्त्रियों में यह बोधशक्ति मानक से इस अर्थ में भिन्न होती है कि उन्हें पूरे स्पेक्ट्रम के बोध के लिए तीनों शुद्ध रंगों से कम रंगों या अधिक रंगों की आवश्यकता होती है। ऐसे व्यक्तियों की विकृत त्रिवर्णक कहते हैं जिनको सामान्य व्यक्तियों की तुलना में रंगबोध के लिए तीनों शुद्ध रंगों की विभिन्न अनुपात में आवश्यकता पड़ती है। जिन व्यक्तियों में तीन के स्थान पर दो या एक ही रंग द्वारा रंगबोध होता है, वे क्रमश: द्विवर्णक तथा एकवर्णक कहलाते हैं। वर्णांधता का विकार सबसे अधिक एकवर्णिक (व्यक्तियों में, इनसे कम द्विवर्णिक व्यक्तियों में तथा अंत में सबसे कम त्रिवर्णिक व्यक्तियों में पाया जाता है। जिन व्यक्तियों को लाल तथा हरे रंगों का बोध नहीं होता, उन्हें लाल एवं हरा वर्णांध तथा पीले एवं नीले रंगों का बोध न होने पर पीला एवं नीला वर्णांध आदि कहते हैं। जन्म के वर्णांध को हरे रंग की मात्रा की सबसे अधिक आवश्यकता पड़ती है तथा ऐसे व्यक्ति को हल्के हरे और पीले रंग के अलग-अलग बोध में कठिनाई पड़ती है। कुछ व्यक्तियों को लाल रंग का बोध नहीं होता है, अत: ऐसे व्यक्तियों को इस वर्णांधता के कारण सामान्य जीवन में बड़ी कठिनाई उठानी पड़ती है। यह सच है कि ऐसा वर्णांध व्यक्ति रंग की विविध गहराई, चमक, तथा आकार से ही वस्तुओं को पहचान लेने की शक्ति उत्पन्न कर लेता है, लेकिन ऐसा व्यक्ति ठीक ठीक रंग पहचानने के ज्ञान पर निर्भर विषयों पर निश्चय लेने में गलती करता है, जिसका भीषण परिणाम हो सकता है, उदाहरणार्थ ट्रैफिक सिगनल पहचानने की गलती आदि। मेमोरी गुरू आफ़ इन्डिया द्वारा कलर ब्लाइन्डनेस का इलाज माइन्ड मैपिन्ग व ब्रैन मैपिन्ग पद्धति द्वारा किया जाता है। आप मात्र एक दिन की ट्रेनिन्ग से 38 प्लेट की इशीहारा बुक पढ़ सकते है। इसका कोई अन्य इलाज नहीं है। इसकी कोई भी दवा नहीं है। माइन्ड मैपिन्ग सिर्फ़ कानपुर, उत्तर प्रदेश में उपलब्ध है। इशीहरा बुक, कम्पूटर कापी, अभ्यास के लिये ग्लासेस व ट्रेनिंग मैटीरियल साथ में दिया जाता है। 9984420572

नन्द लाल श्रमण की अन्य किताबें

शब्दनगरी संगठन

शब्दनगरी संगठन

अति सुन्दर सार्थक लेख...आभार !

24 अप्रैल 2015

1

जिन्दगी बहुत खूबसूरत है

24 अप्रैल 2015
0
1
1

यह जिन्दगी बहुत खूबसूरत है, इसे जी कर तो देखिये। कोरी है किताब जनाब की, जरा लिखकर तो देखिये ॥ पानी नहीं ये अमृत है जरा पी कर तो देखिये। ‘गुरु’ पी रहे हैं बैठ कर ताड़ के नीचे ताड़ी नहीं यह दूध है जरा चढ़कर तो देखिये। मजा नहीं आयेगा हर किस्म के कुदरती आमों में। इन पिलपिल

2

वर्णांधता- कलर ब्लाइंडनेस

24 अप्रैल 2015
0
1
1

वर्णांधता ( आँखों का एक रोग है जिसमें रोगी को किसी एक या एक से अधिक रंगों का बोध नहीं हो पाता है, जिससे उसकी रंगबोध की शक्ति साधारण व्यक्तियों के रंगबोध की शक्ति से कम होती है। यह रोग जन्म से हो सकता है अथवा कतिपय रोगों के बाद उत्पन्न हो सकता है। साधारण व्यक्ति रंग के हलकेपन या गहरेपन का अंतर भल

3

कलर ब्लाइन्ड का हल

7 जून 2016
0
1
0

आपकी शतप्रतिशतसफलताहीहमारीगारन्टीहैकलरब्लाइण्ड(वर्णांधता)कोईबीमारी नही है।येएकप्रकार का आनुवांशिकविकारहै।जिसमेरंगोंकीविषमता(कन्ट्रास्ट)कमहोजातीहै।इसकाकोईभीइलाजपूरीदुनिया मे नहींहै. हर प्लेटमेकेवलदोहीरंगहोतेहैं।हरावलाल. बाकीरंगइसकेपूरकहोतेहैं. जब हमआपकोबतायेंगे कि कौनसारंगकिसप्लेट  में कहाँदेखनाहैतोआ

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए