लड़की होना कोई जुर्म नहीं है
लड़की होना कोई अपराध नहीं।
लड़की पर ये आत्याचार
ये तो कोई इंसाफ़ नहीं।
लड़की की ये भोली सुरत।
जिस दिन ज्वाला बन जायेगी।
इस अग्नि में जलने से
दुनिया बच नहीं पायेगी।
----------निवेदिता चतुर्वेदी
लड़की होना कोई जुर्म नहीं है
लड़की होना कोई अपराध नहीं।
लड़की पर ये आत्याचार
ये तो कोई इंसाफ़ नहीं।
लड़की की ये भोली सुरत।
जिस दिन ज्वाला बन जायेगी।
इस अग्नि में जलने से
दुनिया बच नहीं पायेगी।
----------निवेदिता चतुर्वेदी
मैं चेनारी रोहतास बिहार का रहने वाली हूँ। बी०एसी०की छात्रा हूँ मेरी रूचि साहित्यिक रचनाओं को पढने के साथ-साथ लेखन क्षेत्र में भी है,मन में उठे भाव को शब्दों के माध्यम से जोड़कर लोगों के सामने बिखेरना (आगे पढ़िये ...)
ओम प्रकाश शर्मा
29 अप्रैल 2015सुंदर रचना...आभार !