shabd-logo

मेरा भारत 2020

12 अगस्त 2018

291 बार देखा गया 291
featured image

मेरा भारत 2020 (लेख) परतंत्र भारत में नहीं जन्मे न देखी है परतंत्रता भारतीय होकर भी दोस्तों पाश के बंधनों में जकड़ी है हमारी स्वयं की विचारशीलता जी हाँ मित्रों आज स्थिति यह है कि हम स्वतंत्र होते हुए भी परतंत्र हैं । परतंत्र हैं अपने ही विचारों के अपनी ही सोच के । मैं आपसे यह कहना चाहूँगी कि अगर हमें भविष्य निर्माण करना है तो वर्तमान को पहले समझना होगा तभी हम अपने सपनों के भारत का निर्माण कर सकते हैं यह तो आप सभी जानते हैं कि आज देश को स्वतंत्र हुए 72 साल बीत चुके हैं मगर अगर देखा जाए तो शायद… शायद नहीं यकीनन आज भी हम स्वतंत्र नहीं है आज हम अपने विचारों के अपनी सोच के अपने स्वभाव के वशीभूत हैं ।


article-image

आज भी हम अपने विचारों और सोच के पाश में बंधे हैं । मैं आप सभी को तीन चार दशक पीछे ले जाना चाहूँगी और देश की स्थिति से रू-ब-रू करवाना चाहूँगी उस समय देश की स्थिति कुछ इस प्रकार थी… कालाबाजारी, घूसखोरी, अराजनीति, अराजकता, आतंकवाद, भ्रष्टाचार जैसी समस्याएँ । यह तो कुछ नहीं अगर सोचे और विचार करें तो स्थिति इससे भी खराब थी । समस्याएँ अधिक थी और समाधान सीमित । आज के संदर्भ में देखा जाए तो यह समस्याएँ अभी भी ज्यों की त्यों बनी हुई हैं … दरिद्रता अपने चरम पर है, भ्रष्टाचार की जड़ें मजबूत हो चुकी है, शिक्षा में राजनीति ने घर कर लिया है, देश की बेटियों की स्थिति चिंताजनक है, पढ़ा-लिखा युवा वर्ग अभी भी बेरोजगार है, इन सभी का कारण भ्रष्ट राजनीति, राजनीति में भाई-भतीजावाद, अशिक्षित और अनपढ़ सदस्यों का राजनीति में प्रदार्पण । इसमें कोई संदेह नहीं है कि विकास का स्तर ऊँचा उठा है मगर दूसरी ओर गरीबी का स्तर भी बड़ा है । देश में असमानता के स्तर में बढ़ोतरी हुई है… अमीर फल-फूल गए और गरीब डूब गए सबसे ज्यादा असर मध्यम वर्ग पर पड़ा । जहाँ नए-नए उद्योग-धंधों का तेजी से विकास हुआ है वहीं इसका ख़ामियाज़ा पर्यावरण को चुकाना पड़ा है । जी हाँ, आज हमारा पर्यावरण पूर्ण रूप से दूषित हो चुका है । अभी भी गर हम न चेते तो विनाश संभव है । पेय जल का आभाव, वायु प्रदूषण, कंक्रीट में परिवर्तित वन्य प्रदेश, ग्लेशियरों का पिघलना, नदियों का प्रदूषण आज चर्चा का विषय बन गया है । स्थिति यह है कि सभी एक दूसरे पर दोषारोपण करते नज़र आ रहे हैं मगर सुधार हेतु पहल न तो सरकार और न ही आम जन करता नज़र अ रहा है । ओजोन परत नष्ट हो रही प्रकृति बन रही है अभिशाप वक्त अभी है विचारिए वरना…वरना बहुत पछताएँगे आप मैं आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहूँगी कि जब तक हम वर्तमान की स्थिति को नहीं सुधारेंगे या समझेंगे तब तक हम भविष्य की पृष्ठभूमि तैयार नहीं कर सकते ।


article-image


आज जिन समस्याओं का हम सामना कर रहे हैं अगर उनको मिटाया ना गया या उस पर काबू न पाया गया तो विनाश करीब पाएँगे और ऐसी स्थिति के साथ हम अपने सपनों के भारत का निर्माण नहीं कर सकते हैं फिर चाहे 2020 आ जाए या 2040 स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी । स्थिति को सुधारना है तो देश की युवा शक्ति को आगे आना होगा इसके लिए पहल देश के युवाओं को करनी होगी देश को विनाश से बचने के लिए उनको शत-प्रतिशत योगदान देना होगा । पर्यावरण सुधार हेतु कार्य करने होंगे, शिक्षा को उन्नत बनाना होगा, बाल श्रम उन्मूलन, बेटी शिक्षा का प्रसार, स्वच्छ राजनीति, भ्रष्टाचार उन्मूलन उपाय और गरीबी के स्तर में सुधार लाना होगा समस्याएं तो बहुत है मगर अगर इन समस्याओं से निजात पा सके तो हम 2020 में भारत को विश्व स्तर पर न भी ला पाए मगर भारत की आंतरिक समस्याओं से जरूर निजात पा सकते हैं । और 2020 तक ऐसे भारत का निर्माण कर सकते हैं जो शायद हम सभी का सपना है … स्वच्छ, सुसंस्कृत, प्रदूषण रहित, शिक्षित भारत सुदृढ़ भारत । मेरा भारत 2020 में ऐसा हो प्रदूषण रहित और पर्यावरण सुरक्षित हो । सम्मान दे हर जन एक दूजे को धर्म-जाति, भेदभाव और द्वेष से हटकर हो । न लड़े कोई कश्मीर, मंदिर-मस्जिद पर राजनीति ऐसी… अमन, चैन हिंदुस्तान में फैला हो मेरे सपनों का भारत ऐसा हो हाँ, मेरा भारत 2020 तक सुनहरा हो घर की बेटी के मान-सम्मान जैसा हो मेरा भारत, मेरा भारत फिर से सोने की चिड़िया जैसा हो मेरा भारत सुनहरा हो । मेरा भारत सुनहरा हो । नीरू मोहन 'वागीश्वरी'

नीरू मोहन'वागीश्वरी' की अन्य किताबें

1

यह कैसी शिक्षा

12 जनवरी 2018
0
1
1

विषय – नई शिक्षा नीति नीति चाहे नई हो या पुरानी उसका उद्देश्य केवल विद्यार्थियों का सर्वाँगिण विकास होना चाहिए । क्योंकि आज जिनके भविष्य को हम संवारने की बात कर रहें है वही कल देश के भविष्य के निर्माता की भूमिका निभाएँगे । कहा भी गया है कि भवन निर्माण करते समय अगर एक भी ईंट गलत लग जाती है तो भवन का

2

नारी सशक्तिकरण और पुरूष

13 जनवरी 2018
0
0
0

स्त्री की भूमिका सदियों से सुंदरता, कोमलता, करूणा, प्रेम, अन्नपूर्णा की रही है दूसरी और पुरुष कठोर, शक्ति का प्रतीक, जीवन की हर मुश्किलों को झेलने वाला कहा गया है । कहते हैं --जिस परिवार में पुरुषों की संख्या ज्यादा होती है उस परिवार के लोग अपने आप को ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं अर्थात पुरुष संरक

3

अंकों और विषय चयन का दबाव ज़रूरी

29 मई 2018
0
1
0

कहानी के माध्यम से संदेशयुक्त लेख ****बच्चों पर पढ़ाई और अंकों का दबाव न डालें । ****** पिताजी की इच्छा है कि रोहन दसवीं में कॉमर्स विद् मैथ्स ले ……। रोहन का दसवीं का परीक्षा परिणाम निकलने वाला है । घर में सन्नाटा छाया हुआ है । नेट पर परिणाम की घोषणा हो चुकी है । रोहन घर आता है । माँ पूछती है… रो

4

प्रतिभा पलायन क्यों ज़रा सोचिए

30 मई 2018
0
0
0

लेख प्रतिभा पलायन क्यों… ज़रा सोचिए ******************* *देश के हित को सोचकर ही , हम सब को आगे बढ़ना है | प्रतिभा पलायन नहीं निष्कर्ष, हिंदुस्तान में ही अपना सर्वस्व कायम रखना है | प्रतिभा संपन्न व्यक्ति ही किसी समाज या राष्ट्र की वास्तविक संपदा होती है| इन्हीं की दशा एवं दिशा पर देश का भविष्य न

5

विद्यार्थियों में गिरते जीवन मूल्य

23 जुलाई 2018
0
1
1

कहते हैं जो विद्यार्थी शिक्षक का सम्मान नहीं करते उन्हें ज्ञान प्राप्त नहीं होता यह बात अब आई गई सी लगती है । आज विद्यार्थियों में गिरते मूल्यों का एक मुख्य कारण उनके स्वयं के अभिभावक है । ऐसा क्यों …? प्रताड़ित आज विद्यार्थी नहीं समस्त शिक्षक हैं जो देश का भविष्य निर्माण करते हैं इस विषय पर लिखने

6

मेरा भारत 2020

12 अगस्त 2018
0
2
0

मेरा भारत 2020 (लेख) परतंत्र भारत में नहीं जन्मे न देखी है परतंत्रता भारतीय होकर भी दोस्तों पाश के बंधनों में जकड़ी है हमारी स्वयं की विचारशीलता जी हाँ मित्रों आज स्थिति यह है कि हम स्वतंत्र होते हुए भी परतंत्र हैं । परतंत्र हैं अपने ही विचारों के अपनी ही सोच के

7

स्वतंत्र भारत मेरा भारत

14 अगस्त 2018
0
2
0

वीरों को शत्-शत् नमन करते हुए समस्त देशवासियों को 72वें स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ! ***स्वतंत्र भारत… मेरा भारत*** लेख स्वतंत्र है भारत देश हमारा इस मिट्टी के हम वासी हैं । भारत देश की शान की खातिर हर राही के हम साथी हैं । सीमा की रक्षा पर जो वीर तैनात हैं भारतवासी हैं । उनके हर कतरे

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए