shabd-logo

प्रेम (पति - पत्नी का)

2 फरवरी 2024

3 बार देखा गया 3
प्रेम ( पति - पत्नी का ) 

एक साहूकार जी थे उनके घर में एक गरीब आदमी काम करता था । जिसका नाम था । मोहन लाल जैसे ही मोहन लाल के फ़ोन की घंटी बजी मोहन लाल डर गया । तब साहूकार जी ने पूछ लिया ?
"मोहन लाल तुम अपनी पत्नी से इतना क्यों डरते हो ?"
"मै डरता नही सर जी उसकी कद्र करता हूँ, उसका सम्मान करता हूँ ।" - मोहन लाल ने जबाव दिया ।
मैं हँसा और बोला -" ऐसा कया है उसमें । ना सुरत ना पढी लिखी ।"
जबाव मिला  - " कोई फर्क नही पडता सर जी कि वो कैसी है पर मुझे सबसे प्यारा रिश्ता उसी का लगता है ।"
"जोरू का गुलाम । "मेरे मुँह से निकला ।" और सारे रिश्ते कोई मायने नही रखते तेरे लिये । "मैने पुछा ।
उसने बहुत इत्मिनान से जबाव दिया - "सर जी माँ बाप रिश्तेदार नही होते । वो भगवान होते हैं । उनसे रिश्ता नही निभाते उनकी पूजा करते हैं । भाई - बहन के रिश्ते जन्मजात होते हैं , दोस्ती का रिश्ता भी मतलब का ही होता है । आपका मेरा रिश्ता भी जरूरत और पैसे का है पर , पत्नी बिना किसी करीबी रिश्ते के होते हुए भी हमेशा के लिये हमारी हो जाती है अपने सारे रिश्ते को पीछे छोडकर । और हमारे हर सुख दुख की सहभागी बन जाती है आखिरी साँसो तक ।"
मै अचरज से उसकी बातें सुन रहा था । वह आगे बोला - " सर जी, पत्नी अकेला रिश्ता नही है , बल्कि वो पुरा रिश्तों की भण्डार है ।
जब वो हमारी सेवा करती है हमारी देख भाल करती है , 
हमसे दुलार करती है तो एक माँ जैसी होती है ।
जब वो हमे जमाने के उतार चढाव से आगाह करती है ,
और मैं अपनी सारी कमाई उसके हाथ पर रख देता हूँ 
क्योकि जानता हूँ वह हर हाल मे मेरे घर का भला करेगी 
तब पिता जैसी होती है ।
जब हमारा ख्याल रखती है हमसे लाड़ करती है , हमारी गलती पर डाँटती है , हमारे लिये खरीदारी करती है तब बहन जैसी होती है । जब हमसे नयी नयी फरमाईश करती है , नखरे करती है , रूठती है , अपनी बात मनवाने की जिद करती है तब बेटी जैसी होती है । जब हमसे सलाह करती है मशवरा देती है , परिवार चलाने के लिये नसीहतें देती है , झगडे करती है तब एक दोस्त जैसी होती है । जब वह सारे घर का लेन देन , खरीददारी , घर चलाने की जिम्मेदारी उठाती है तो एक मालकिन जैसी होती है । और जब वही सारी दुनिमा को यहाँ तक  कि अपने बच्चो को भी छोडकर हमारे पास मे आती है ।  तब वह पत्नी , प्रेमिका , प्रेयसी , अर्धांगिनी , हमारी प्राण  और आत्मा होती है जो अपना सब कुछ सिर्फ हम पर न्योछावर करती है ।"
मैं उसकी इज्जत करता हूँ तो क्या गलत करता हूँ सर ।"
उसकी बाते सुनकर सेठ जी के आखों में पानी आ गया । 
इसे कहते है पति पत्नी का प्रेम । ना की जोरू का गुलाम...? 

1

अनमोल रिश्तें

20 जुलाई 2023
1
0
0

कबूतरों का घोंसला अशोक जी के दो पुत्रों में जायदाद और ज़मीन का बँटवारा चल रहा था और एक चार बेड रूम के घर को लेकर विवाद गहराता जा रहा था एकदिन दोनो भाई मरने मारने पर उतारू हो चले, तो पिताजी बहुत जोर से

2

नया साल

31 दिसम्बर 2023
0
0
0

एक़ अक्ष सा दिखता है, एक़ ही शख़्स सा दिखता है, जहाँ जाता हूँ, लोग मुझमें आपको देखतें हैं, आपकी पहचान बताते हैं, तुम पापा जैसे दिखते हो, वैसे ही बात करते हो, वैसे ही

3

चाहत किस-की...?

9 जनवरी 2024
0
0
0

चाहत किस-की...? एक समय की बात है, एक व्यक्ति अपनी हाल ही में एक कार खरीदी वो उस को बड़ी चाहत से धुलाई करके चमका रहा था। उसी समय उसका पांच वर्षीय लाडला बेटा, किसी नुकीली चीज से कार पर कुछ लिखने लग

4

उपहार का डिब्बा

12 जनवरी 2024
0
0
0

मोबाइल ( उपहार का डिब्बा ) एक समय की बात है । सुबह विद्यालय जाते समय टप्पू को एक उपहार का डिब्बा सड़क के किनारे पर लावारिस मिला था । उस उपहार के डिब्बे में एक नया मोबाइल रखा हुआ था । उस डिब्बे को

5

दिनू की कहानी

12 जनवरी 2024
0
0
0

दिनू की कहानीएक समय की बात है । खेड़ा नामक एक गांँव में एक अमीर साहूकार हेमा रहता था । वह बहुत ही धनवान था । गाँव के लोग उसका बहुत सम्मान करते थे । इस वजह से साहूकार घमण्डी और अहंकारी हो गया था ।&nbsp

6

सत्य और असत्य

12 जनवरी 2024
0
0
0

सत्य व असत्यअनिल और सुनिल दोनों बहुत ही घनिष्ठ मित्र व सहपाठी भी थे। वे कक्षा - सात में पढ़ते थे। अनिल एक बुद्धिमान लड़का था। वह सत्य में विश्वास करता था। वह कभी असत्य नहीं बोलता था, जबकि सुनिल असत्य

7

छलित एहसास

27 जनवरी 2024
0
0
0

छलित एहसास मैं अक्सर ही रातों को चौक कर गहरी निंद्रा से जाग जाती हूंऔर मन में शुरू हो जाता है एक अंतर्द्वंद उस क्षण मैं सोचती हूं की आखिर क्यों मुझे अक्सर मध्य रात्रि गए ये कैसीअनु

8

प्रेम (पति - पत्नी का)

2 फरवरी 2024
1
1
0

प्रेम ( पति - पत्नी का ) एक साहूकार जी थे उनके घर में एक गरीब आदमी काम करता था । जिसका नाम था । मोहन लाल जैसे ही मोहन लाल के फ़ोन की घंटी बजी मोहन लाल डर गया । तब साहूकार जी ने पूछ लिया ?"मोहन लाल

9

मुझे माफ कर दो

5 फरवरी 2024
0
0
0

मुझे माफ कर दो : - श्याम लाल अत्यन्त सरल स्वभाव का व्यक्ति था । वह भाग्य से अधिक कर्म करने पर विश्वास करता था । इसके लिए उसका अपना परिचय कठोर सख्त - स्वभाव का था । अनुशासन और मान मर्यादा के लिए उ

10

रंग बिखेरते फूल

7 फरवरी 2024
1
0
0

रंग बिखेरते फूलएक कस्बे में एक सामान्य परिवार निवास करता था। परिवार में पति हरि प्रसाद और पत्नी नारायणी और दो बेटे थे - बड़ा बेटा सुरेश और छोटा बेटा मनोज। दोनों की विद्यालय जाने की उम्र हो गयी थी। दोनो

11

सच्चा मित्र

17 फरवरी 2024
0
0
0

सच्चा मित्रएक गाँव में एक व्यापारी अपनी पत्नी और बारह साल के बेटे, अनीश के साथ बहुत खुशी - खुशी रहता था। व्यापारी के कारोबार में दिन - रात तरक्की होती थी। अनीश इकलौती सन्तान होने के कारण लाड - दुलार म

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए