मोबाइल फोन पर हिन्दी लिखने के विकल्प
यदि आपको मोबाइल फोन पर हिन्दी लिखने मे दिक्कत हो रही हो तो आप अपने फोन पर इंडिक कीबोर्ड (यहाँ से) या फिर कोई और हिन्दी कीबोर्ड ऐप इन्स्टाल कर सकते हैं। साथ ही नीचे दाहिनी ओर ऑप्शन मे अंग्रेजी सेलेक्ट करने के बाद आसानी से हिन्दी लिख सकते हैं
राजेन्द्र
22 जून 2020रोटी का स्वाद खाने वाले कि भूख और प्रकृति पर निर्भर करता है। अगर व्यक्ति विनम्र और सरल प्रकृति का है और उसे जोर की भूख लगी है तो उसे रोटी का स्वाद अदभुत लगेगा । यदि व्यक्ति बेहद फूहड़ प्रकार का है तो उसे रोटी क्या कुछ भी दे दो वो उसका सम्मान नही करेगा। तो स्पष्ट है कि रोटी का स्वाद इसको खाने वाले पर निर्भर करता है।