जब नौकरी दिलवाने,शादी करवाने ,मकान/फ्लैट,भूखंड बेचने का झांसा देकर रकम हड़पने वाले ठगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो सकती है तो सर्वजनिक रूप से विदेशों से काला धन 100 दिनों में भारत लाकर प्रत्येक भारतीय के खाते में पंद्रह पंद्रह लाख रुपये जमा करवाने का आश्वासन देकर मतदाताओं को फुसला कर उनसे वोट हासिल कर सता प्राप्त करने वाले के खिलाफ ऐसी कार्यवाही क्यों नहीं हो सकती ?
बिंदु जैन
15 सितम्बर 2016होनातोचाहिएपरक़ानूनबनानेबालेभीवहीहैवोऐसाक़ानूनबनानेहीनहींदेंगेऔरहमऐसे हीपछतातेरहेंगे .
किसी शायर ने कहा है -
मेरा कातिल ही मेरा मुंसिफ है
क्या मेरे हक़ में फैसला देगा