🌷गुरु की महता 🌷*****************गुरु तम मिटाने वाला ,गुरु हैं संजीवनी।उनकी कृपा वृष्टि हो तो,होती सुंदर जीवनी ।। *माँ प्रथम गुरु होती है, पिता मार्ग दर्शक।माँ पीड़ा हर लेती है, पिता बनते रक्षक।। *सच्चा गुरु वही होता है, जो चरित्र बदल दे।शिष्य के हर व्यवहार कर दे वे सरल रे।।
आदरणीय सभी सदस्यों को व्यंजन आनंद का नमस्कार विषय- -- बाढ़ ।------------------------ 🌹सेमरा का जलकुण्ड🌹 """"""""""""""""""""""""""""दूरान्त तक, असीमित यह जल की प्रचुरता, मानो एक जलधि ही है।पर----निकट से देखा तो-पाया यह तो स्वयं हीप्रकृति काल बनकर-वर्षा का टाण्डव खेल रही
यदि आपको मोबाइल फोन पर हिन्दी लिखने मे दिक्कत हो रही हो तो आप अपने फोन पर इंडिक कीबोर्ड (यहाँ से) या फिर कोई और हिन्दी कीबोर्ड ऐप इन्स्टाल कर सकते हैं। साथ ही नीचे दाहिनी ओर ऑप्शन मे अंग्रेजी सेलेक्ट करने के बाद आसानी से हिन्दी लिख सकते हैं