shabd-logo

अब नहीं रहा.....No More....

15 अगस्त 2020

493 बार देखा गया 493

अब नहीं रहा.....NO more...


ईश्वर की लीला ईश्वर ही जानें..

देता है तो जी भर देता है

लेता है तो कमर तोड़ देता है

परीक्षा भी लेता है तो

कितना कठिन, दुष्कर, प्राणघातक

सबकुछ छीन लेता है- प्राण तक

जिसने सबकुछ झेला

कभी कुछ न बोला

उफ़ तक न किया

सँभलने का समय आया तो

उसी के साथ इतना बड़ा अन्याय

आखिर क्यों...?

क्या इस क्यों..का जवाब है - तेरे पास

नहीं, तू तो अदृश्य है, निराकार है

जवाब कैसे देगा...?

पर अंतर्यामी तो है...

जानता है सबकुछ... हाँ सबकुछ

तो बता खता कहाँ हुई..?

क्या तपस्या..आराधना

या विश्वास में कोई कमी थी..?

तू तो समदर्शी दया का सागर कहलाता है

तो फिर क्यों किया भेदभाव..?

डूबते को तिनके का सहारा न देकर

उसे और डूबा दिया....!

सच ही कहा है लोंगों ने कि....

तू तो निर्जीव ..पत्थर है....

तेरे भीतर न कोई भाव है न कोई वेग-संवेदना

तू क्या समझे लोंगों के दुःख और दर्द को..?

तू तो निर्दयी है..हाँ-हाँ घोर निर्दयी...

और नहीं तो क्या... इससे बड़ा दुर्दिन...

और क्या हो सकता है...?

ये जो किया...उसे देख कर

क्या तेरी अंतरात्मा नहीं काँपी ...?

व्यर्थ में ही जग तुझे पूजती है

उन्हें नहीं मालूम कि

तू कितना बड़ा धूर्त, क्रूर और निर्दयी है...

हँसते हुए को रुलाता है

रोते हुए को और त्रस्त करता है

मरते हुए को और मारता है..

यही सत्य है निर्मोही...

तीनों को देख अपनी नज़र से

विकास अनुज और अमित

वही अवस्था और दहकती तरुणाई

क्रूर तांडव नर्तन करते हुए तरस नहीं आई

क्या कभी सोचा परिजनों पर क्या बीती..?

खैर मेरा तर्क निरर्थक और बेबुनियाद है

तू तो खुद पत्थर व क्रूर है

परिजनों को भी वैसा ही समझा होगा....

कहते हैं कर्मों का हिसाब होता है

काश! तेरे भी कर्मों का हिसाब हो...

तेरे इस निष्ठुर कर्म का दुष्फल तुझे मिले...

पर तुझे क्या...? तू तो प्रभावहीन है- निष्क्रिय

काल-कालांतर से ऐसे ही विराजमान

अशोका कभी मॉफ नहीं करेगा..

भले ही तेरी विनाशलीला का बनना पड़े कोपभाजन..

पर यही अटल सत्य है..सर्वत्र - सर्वव्यापी

तू है निर्दयी... निर्मोही.... निष्ठुर.... निष्क्रिय....... सर्वकालिक।

➖ प्रा. अशोक सिंह...🖋️

5
रचनाएँ
Jeevansahitya
0.0
लेख, कहानी, कविता एवं साहित्यिक विचारों को प्रस्तुत करने के लिए।
1

कोविड-19 और ऑनलाइन शिक्षा

9 जून 2020
0
1
1

कोविड-19 और ऑनलाइन शिक्षा( समाचार पत्र में छापने के लिए )COVID-19 महामारी के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिये लागू किये गए लॉकडाउन के कारण नौकरी, धंधा, कारोबार, व्यापार और व्यवसाय के साथ - साथ स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय की शिक्षा प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो रही है। विश

2

हिंदी की नई पाठ्यपुस्तक युवकभारती और बारहवीं के छात्र

19 जुलाई 2020
0
1
0

नई पाठ्यपुस्तक युवकभारती और बारहवीं के छात्रहालही में जहाँ एकतरफ पूरा विश्व कोरोना महामारी अर्थात कोविड-19 से त्रस्त है वहीं महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक मंडल पुणे द्वारा बारहवीं कक्षा के लिए हिंदी विषय के पाठ्यक्रम में नई पाठ्यपुस्तक हिंदी युवक भारती प्रकाशित की गई है। ऐसे जटिल समय मे

3

मानव जीवन क्या है...

20 जुलाई 2020
1
2
0

जीवन क्या है..? या मृत्यु क्या है..? क्या कभी आपने इसे समझने की चेष्टा की है..? नहीं, जरूरत ही नहीं पड़ी। मनुष्य ऐसा ही है.. तो क्या सोच गलत है...जी बिल्कुल नहीं, ये तो मनुष्यगत स्वभाव है। जरा उनके बारे में सोचिए जिन्होंने हमें ज्ञान की बाते

4

हरियाली रहेगी तो खुशीहाली रहेगी

21 जुलाई 2020
0
1
0

यह फूल इस सृष्टि का अनमोल उपहार है। कितना सुंदर, मनमोहक और आकर्षक है। वास्तव में प्रकृति की दी हुई हर चीज सुंदर होती है। जिसमें फूलों की तो बात ही कुछ और होती है। रंग विरंगे फूल अपने रंग रूप और सुगंध को फैला देते हैं। जिससे प्रकृति के रूप सौंदर्य में और अधिक निखार आ जाता है। जबकि इन फूलों का जीवन स

5

अब नहीं रहा.....No More....

15 अगस्त 2020
0
1
0

अब नहीं रहा.....NO more...ईश्वर की लीला ईश्वर ही जानें..देता है तो जी भर देता हैलेता है तो कमर तोड़ देता हैपरीक्षा भी लेता है तो कितना कठिन, दुष्कर, प्राणघातकसबकुछ छीन लेता है- प्राण तकजिसने सबकुछ झेलाकभी कुछ न बोलाउफ़ तक न कियासँभलने का समय आया तोउसी के साथ इतना बड़ा अन्यायआखिर क्यों...?क्या इस क्यों.

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए