shabd-logo

शेयर बाजार क्या है और इसमें कैसे निवेश करे

17 फरवरी 2019

149 बार देखा गया 149
featured imagearticle-image

शेयर बाजार एक काल्पनिक बाजार है जिसमे की किसी कम्पनी के शेयर की खरीदी बिक्री होती है हमारे जैसे दिमाग में किसी बाजार की कल्पना होती है की बाजार दुकानों से भरा हुआ कोई बाजार होता है ऐसा शेयर बाजार में बिलकुल नहीं होता है इसमें शेयर की खरीदी बिक्री कम्प्यूटर प्रोग्राम के द्वारा होती है लोग अपने खरीदी बिक्री के भाव कंप्यूटर में डालते है जब दो लोगो के भाव आपस में मिल जाते है तो सोडा अपने आप पूर्ण हो जाता है इसमें किसी व्यक्ति की जरुरत नहीं होती है कंप्यूटर में आप के शेयर के अकड़े डालने के लिए या तो आप किसी ब्रोकरेज कम्पनी को नियुक्त कर सकते है या फिर आप खुद भी टर्मिनल से डाल सकते हो


शेयर बाजार में कैसे निवेश कर सकते है

शेयर बाजार में आप सीधे खरीदी बिक्री नहीं कर सकते है शेयर बाजार के तीन मुख्य स्तम्भ होते है पहला आप जो की एक निवेशक है दूसरा एक्सचेंज स्टॉक जिस में की हम शेयर खरीद और बेच सकते है और तीसरा है ब्रोकरेज हाउस जो की निवेशक को स्टॉक एक्सचेंज से जोड़ता है और खरीदी बिक्री में सहता करता है बिना ब्रोकरेज हाउस के हम स्टॉक एक्सचेंज में खरीदी बिक्री नहीं कर सकते है खरीदी बिक्री के लिए ब्रोकरेज हाउस को कुछ फीस (कमीशन) का भुक्तं करना पड़ता है ब्रोकरेज हाउस का चुनाव आप आपकी सुविधा के हिसाब से कर सकते है अगर हम बात करे स्टॉक एक्सचेंज की तो भारत में तीन बड़े स्टैक एक्सचेंज है BSE यानी मुंबई स्टॉक एक्सचेंज और NSE यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज हैं जिन पर शेयरों का कारोबार होता और तीसरा है निफ्टी जिसमे टॉप 100 कम्पनिया लिस्टेड होती है


डीमैट अकाउंट क्या है और ये शेयर खरीदने के लिए क्यों जरुरी है

डीमैट अकाउंट एक डिजिटल एक्सेंट होता है जो की कंप्यूटर पर चलता है इस अकाउंट की मदद से आप शेयर खरीद और बेच सकते है इसमें आप अपने शेयर रख सकते है भारत सरकार ने 2012 के बाद डीमेट अकाउंट को शेयर खरीदने के लिए आवश्यक कर दिया है जिससे की सरकार खरीदी और बिक्री पर नजर रख सके


शेयर बाजार में निवेश के फायदे और नुकसान


अगर आप जड़ली से अच्छा पैसा कामना चाहते है तो शेयर बाजार आप के लिए अच्छा विकल्प है पर इसमें हमेसा वित्यीय जोखिम बना रहता है जिस से आप को हानि होने के भी उतने ही अवसर होते है जितने की फायदा होने के अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते है और आप ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहते तो आप इक्विटी म्यूच्यूअल फंड्स में भी निवबेष कर के अच्छा पैसा कमा सकते है क्यों की म्यूच्यूअल फण्ड में आओ की जगह एसेट्स मेनेजमेंट कंपनी आप को पैसे को शेयर बाजार में लगाती है इन कम्पनियो के पास मार्किट के अच्छे जानकर रहते है जिस से की आप का जोखिम काम हो जाता है

अमित मीणा की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए