shabd-logo

तू कविता हैं मुझ बंजारे की

12 जुलाई 2019

383 बार देखा गया 383

तू कविता हैं मुझ बंजारे की,

सुबह की लाली, शाम के अँधियारे की,

वक्त के कोल्हू पे रखी, ईख के गठियारे की,

हर पल में बनी स्थिर, नदियों के किनारे की,

सूरज की, धरती की, टमटमाते चाँद सितारे की,

हान तू कविता है मुझ बंजारे की।


तू कविता हैं मुझ बंजारे की,

रुके हुए साज पर, चुप्पी के इशारे की,

इस रंगीन समा में, खुशनुमा नजारे की,

भटके हुए मुसाफिर को सराय के सहारे की,

ईश्वर की, अल्लहा की, हर दीन-दुखियारे की,

हान तू कविता है मुझ बंजारे की।


तू कविता हैं मुझ बंजारे की,

विष्टा पात्र में दबे, मेहतरानी के जीवन सारे की,

रूढ़ि सोच में मरती, इंसानियत मतिमारे की,

बदले वक्त के बदले मनो पर एक आखरी उजियारे की,

है ये तेरी, ये मेरी, है यह सब बोझ ढोह रहे कहारे कि,

हान तू कविता है मुझ बंजारे की।

हान तू कविता है मुझ बंजारे की।

आकाश गुप्ता की अन्य किताबें

रवि कुमार

रवि कुमार

बहुत बढ़िया भाई

14 जुलाई 2019

प्रियंका शर्मा

प्रियंका शर्मा

वाह आकाश जी , स्वागत है आपकी इस सुन्दर कविता का .

13 जुलाई 2019

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए