हिमा दास भारत की शान
पाँच गोल्ड जितकर अपनी आधी कमाई असम में बाढ़ पीड़ितों की मदद में लगाने पर भी इस महान खिलाड़ी की मीडिया में कोई चर्चा तक नहीं
वाह रे देश के अंधे मीडिया हीरोइनो की हि बोल्डनेस को हि केवल महत्व देना।
हारने के बाद भी क्रिकेटर सुर्खियों में हैं, और दुसरी तरफ हिमा दास लगातार एक महीने में पाँच गोल्ड मेडल जीतकर भारतीय तिरंगा लहराती जा रही है फिर भी चर्चा मे नहीं
ये कैसा देश है मेरा
पर शब्द नगरी के सभी पाठकों की तरफ से आपको बहुत बहुत बधाई धन्यवाद देश का नाम ऊँचा करने के लिए हिमा दास जी आपका कोटि कोटि अभार
रेणु
26 जुलाई 2019सचमुच | असम की होनहार बेटी को लाखों सलाम