shabd-logo

सकारात्मक जीवन की कला

21 अप्रैल 2020

528 बार देखा गया 528
featured image

सकारात्मक जीवन की कला

आज की ताजा ख़बर क्या है? टीवी के समाचार चैनलों पर हम क्या ढूंढ रहे हैं?

समाचार पत्रों की शीर्ष पंक्ति में हमें किसकी तलाश है?आखिर किसी बुरी ख़बर की हमें अपेक्षा क्यों है?

क्या समाज में नकारात्मकता बढ़ रही है. अगर यह सच है तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है?क्या सोशल मीडिया,समाचार के दृश्य-श्रव्य साधन व समाज के नेतृत्व करने वाले लोगों के नकारात्मक विचारों से हम प्रभावित हो रहे हैं? यक़ीनन उपरोक्त सभी साधनों, वक्तव्यों का असर हमारे जीवन पर होता है.धर्म, जाति,वर्ण- भेद को हथियार बनाकर कुछ स्वार्थी लोगों द्वारा आम जन को ठगने की प्रवृति समाज के स्वयंभू ठेकेदारों की है, हमें उनसे स्वयं को बचाना होगा.

आइये, नकारात्मक विचारों से स्वयं को दूर कर खुशहाल जीवन के कुछ सूत्र ढूँढें.

किसी ने सच कहा है कि हंसी सबसे बेहतरीन दवा है.उन परिस्थितियों में भी,जब वो आपके अनुकूल न हो,हँसी आपको व आस-पास के माहौल को खुशनुमा बना सकती है.ऐसी स्थिति में शायद आप हँसते हुए बुद्धू लगें पर यह आपकी रोनी सूरत से बेहतर होगी.याद रखिये,अपनी परेशानियों से आपको स्वयं जूझना होगा.और यह सच है कि हंसी चेहरे की मांसपेशियों के लिये शानदार व्यायाम है.

मुस्कराइये.हंसी की तरह आपकी मुस्कान भी दुनिया के सामने अपने आपको प्रदर्शित करने का एक शानदार जरिया है.अजनबी स्थानों पर,अजनबी लोगों से संचार का सर्वप्रथम साधन है. आपकी मुस्कान से एक सकारात्मक ऊर्जा निकलेगी, जिससे सकारात्मक लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे.

सदैव सकारात्मक सोचें.ऐसी पत्रिकाओं, पुस्तकों को अपना साथी बनायें जिससे जीवन में कुछ प्रेरणा मिले.महान लोगों की जीवन गाथायें हमारा जीवन बदल सकती है. टीवी पर आजकल जिस प्रकार का मनोरंजन परोसा जा रहा है,उससे हमारा या समाज का क्या भला हो सकता है? सिनेमा हमें निरुत्साह कर सकता है,परन्तु यह हमारे चयन पर निर्भर है.चौबीस घंटे के सिनेमा परोसने वाले चैनलों में से सत्तर-अस्सी के दशक की कोई संवेदनशील अथवा हंसी से भरपूर फिल्म का चयन हमें ताजगी से भर देगी. परन्तु अति से बचना होगा,क्योंकि इससे हम बोर हो सकते हैं.कभी इंग्लिश सब टाईटिल वाली प्रादेशिक फिल्मों का मजा लीजिये.बेहतरीन कथावस्तु वाली बंगाली,दक्षिण भारतीय फ़िल्में एक नया आनंद देंगी.

सकारात्मक विचारों वाले लोगों से मिलिये.हम जैसी संगत में रहेंगे धीरे-धीरे हमारी सोच वैसी हो जायेगी.

लगभग हर विषय पर चुटकुले सुनाने वाला मित्र,संगीत में माहिर रिश्तेदार या परिवार का कोई सदस्य जो आपके दिल के करीब हो,का साथ हमें सकारात्मक ऊर्जा से भर देगा.कार्यस्थल पर,हमारे सकारात्मक विचारों से कार्य आसान हो जाता है और उत्पादकता बढ़ जाती है. ऐसा ही व्यापार के सम्बन्ध में भी सच है.ग्राहक ऐसे दुकानदार से बार-बार चीजें खरीदने जातें हैं जो उनका मुस्कराकर स्वागत करते हैं व किसी भी वस्तु के बारे में संतोषप्रद उत्तर देते हैं.जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में यह लागू होता है.

अच्छे मित्र बनिये.स्वयं के अच्छे मित्र बनें.स्वयं के बारे में सदैव अच्छा सोचें.दूसरों के बारे में सकारात्मक विचार रखें.बात करते समय शब्दों का सही चयन बिगड़े काम बना देता है.

दुनिया के सभी लोगों से परिचय होना संभव नहीं है.हम जिन्हें जानते नहीं,उनके बारे में पहले से कोई राय बनाना उचित नहीं है. अजनबी लोगों के प्रति दयालुतापूर्ण नजरिया हमारे व उनके जीवन को नई ऊंचाई पर ले जा सकता है.गरीब, बेसहारा व मजदूरों के प्रति हमें सहानुभूति का भाव रखना चाहिए.

स्वस्थ जीवनशैली,स्वास्थ्यवर्धक भोजन,सकारात्मक सोच,व अच्छी संगति के द्वारा अपना ख्याल रखें.

धूम्रपान व शराब के सेवन से दूर रहें.यह हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के हित में है.हम दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित कर सकते हैं.

रोबिन शर्मा की पुस्तक ‘दी मोंक हू सोल्ड हिज फेरारी’ में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी के माध्यम से अनुशासित जीवन के बारे में बताया गया है जो पैसे कमाने की होड़ में आराम नहीं करता,वक्त पर खाना तक नहीं खाता और न समय पर सोता है और अंत में एक दिन ऑफिस में गश खाकर गिर पड़ता है.तब उसे अनुशासित जीवन जीने की कला सीखने का ख्याल आता है और सब कुछ छोड़-छाड़ कर वह सन्यासियों के पास चला जाता है. इस कथा से सबक लेने की जरूरत है.मनुष्य को कर्मयोगी होना चाहिए.परन्तु आराम करना भी जरूरी है.पसंदीदा संगीत,या अपने किसी शौक को आराम का माध्यम बना सकते हैं.

अपने परिवार को समय दें.कुछ वक्त साथ बिताएं.कम से कम एक समय भोजन साथ बैठकर करें.इससे परिवार के सदस्यों में एक सूत्रता का भाव बढेगा.

विनय कुमार सिंह की अन्य किताबें

1

आधुनिकता और भारत-धर्म

13 मार्च 2018
0
2
1

भारतीय विचारकों की उन्नीसवीं सदी की पीढ़ी में मूर्धन्य राजाराम मोहन राय,स्वामी विवेकानंद,स्वामी दयानंद,श्री अरविंद और महात्मा गाँधी के विचार में भारत को आधुनिक भी बनना है और अपनी परंपरा के श्रेष्ठ अंश को भी बचाकर रखना है.जिस रूप में हम आधुनिकता का वरण करेंगे उसी से यह निश्चित होगा कि भारत मौलिक राष्ट

2

सच्ची शिक्षा

14 मार्च 2018
0
4
0

महर्षि धौम्य के आश्रम में चहल-पहल थी.गुरुकुल के शिष्यों में असीम उत्साह था.आखिर उनके गुरु की इकलौती कन्या का विवाह जो होने वाला था.सभी शिष्य अपने घर से इस अवसर पर उपहार देने हेतु अपने घरों से कोई-न-कोई वस्तु लाकर गुरूजी को भेंट दे रहे थे.परन्तु इस खुशी के माहौल में भी आश्रम के दो व्यक्ति चिंता में ड

3

लघुकथा- काशी के कोतवाल

20 मार्च 2018
0
2
0

विश्व के प्राचीनतम नगरों में से एक है,काशी.आईये काशी के कोतवाल से मिलते हैं.वाराणसी के विशेश्वरगंज में स्थित है काल भैरव का मंदिर.कहते हैं,काशी में किसी प्रशासनिक पद पर रहना है तो यहाँ के कोतवाल कीअनुमति लेनी अनिवार्य है.कौन हैं काल भैरव ?एक बार ऋषियों ने सुमेरु पर्वत पर

4

जल संकट और समाधान

24 मार्च 2018
0
0
0

अभी परसों यानि 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया गया. यह मानव जाति को जल के महत्त्व की ओर ध्यान आकृष्ट कराने हेतु पिछले पच्चीस वर्षों से मनाया जा रहा है. EA की एक अध्ययन रिपोर्ट के मुताबिक़ सन् 2025 तक भारत जल संकट वाला देश हो जायेगा।प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को मनाये ज

5

लघु कथा - तीन सवाल

25 मार्च 2018
0
4
2

लियो टॉलस्टॉय की एक कथा काफ़ी प्रेरक है.एक राजा के समक्ष तीन महत्वपूर्ण प्रश्न थे.सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति कौन है? सबसे महत्वपूर्ण कार्य क्या है? सबसे महत्वपूर्ण समय कब है?दरबारियों ने अलग -अलग उत्तर दिये. परंतु राजा किसी भी उत्तर से संतुष्ट नहीं था.फिर किसी ने सलाह दी कि राजधानी से दूर वन में एक संत

6

नये महाजन

2 अप्रैल 2018
0
0
0

यह बात प्रारंभ में ही स्पष्ट कर दूं की ‘महाजन’ शब्द से अभिप्राय केवल ब्याज़ पर पैसों के लेन-देन करने वालों से है.साठ-सत्तर की दशक के वालीवुड फिल्मों का विलेन एक सूदखोर महाजन हो सकता था जो गाँव के ग़रीब भोले-भाल

7

चाय

25 अक्टूबर 2018
0
0
0

मृदभांड की सोंधी महक से युक्तऐसा पेय, जो कर दे प्रफुल्लित मन,बदन अनुपमेय लेकर घूँट जिसके खिल उठेहर अंग अनुभूति हर पल, ताज़गी है संग है सारे जगत की राय चाहे कितने भी थके हों, दवा, बस एक कप चाय

8

सोशल मीडिया के खतरे

28 मार्च 2020
0
1
0

सोशलमीडिया के खतरेसंचार के प्राचीन साधनों में सर्वाधिकप्रचलित,पत्रों से जोमाहौल आज से बीस साल पहले बनता था,आ

9

सकारात्मक जीवन की कला

21 अप्रैल 2020
0
0
0

सकारात्मक जीवन कीकला आज की ताजा ख़बरक्या है? टीवी के समाचार चैनलों पर हम क्या ढूंढ रहे हैं?समाचार पत्रोंकी शीर्ष पंक्ति में हमें किसकी तलाश है?आखिर किसी बुरी ख़बर की हमें अपेक्षाक्यों है? क्या समाज में नकारात्मकता बढ़ रही है. अगर यह सच है तोइसके लिए जिम्मेदार कौन है?क्या

10

निखिल और अणिमा

14 जनवरी 2024
0
0
0

  निखिल और अणिमा   दोनों सहेलियां उधेड़बुन में थीं कि होने वाले बच्चे का नाम क्या हो.लड़की हो तो क्या और लड़का हुआ तो क्या.अणिमा को आधुनिकता से प्रेम है और ललिता अपनी भारतीय संस्कृति पर मुग्ध.बात ने धीर

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए